---विज्ञापन---

त्योहारी सीजन से पहले महंगाई का झटका, दूध की कीमत में इतने रुपये की बढ़ोतरी

Milk Price Hiked 2 Rs Per Litre: त्योहारी सीजन से पहले महंगाई का झटका लगा है। मुंबई में दूध की थोक कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) ने 1 सितंबर से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की। MMPA के उपाध्यक्ष रमेश दुबे की अध्यक्षता में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 27, 2023 07:04
Share :
Milk Price Hiked 2 Rs Per Litre Ahead of festive season

Milk Price Hiked 2 Rs Per Litre: त्योहारी सीजन से पहले महंगाई का झटका लगा है। मुंबई में दूध की थोक कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) ने 1 सितंबर से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की।

MMPA के उपाध्यक्ष रमेश दुबे की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें दूध की कीमतों में बढ़ोतरी से संबंधित फैसला लिया गया। MMPA के इस कदम से गणेश उत्सव, नवरात्रि, दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान दूध से संबंधित खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

नई कीमतें अगले छह महीनों तक रहेगी लागू

MMPA समिति के सदस्य सीके सिंह ने कहा कि भैंस के दूध की कीमत देश की आर्थिक राजधानी में 85 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 87 रुपये प्रति लीटर की जाएगी, जो अगले छह महीने तक लागू रहेगी। बता दें कि इससे पहले मार्च में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। उस दौरान भैंस के दूध की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 85 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।

त्योहारी सीजन में 20 से 25 फीसदी बढ़ जाती है खपत

कहा जा रहा है कि भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से दूध की मांग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि आम तौर पर त्योहारी सीजन में दूध की मांग 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। साथ ही दूध से बनने वाली मिठाईयों की भी खपत बढ़ जाती है।

---विज्ञापन---

इसलिए बढ़ाई दूध की कीमतें

MMPA के सदस्यों के मुताबिक, दुधारू पशुओं के खाद्य पदार्थ जैसे दाना, तुवर, चूनी, चना-चूनी आदि की कीमतों में औसतन 20-25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा घास की दरों में भी भारी वृद्धि हुई है, लिहाजा दूध की कीमत बढ़ाई गई है।

मुंबई में हर दिन 50 लाख लीटर दूध की होती खपत

मुंबई में प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक भैंस के दूध की खपत होती है, जिसमें से 7 लाख लीटर से अधिक की आपूर्ति MMPA अपनी डेयरी, पड़ोस के खुदरा विक्रेताओं के जरिए मुंबई में करता है। बता दें कि इसी साल फरवरी में महाराष्ट्र के सभी प्रमुख गाय दूध उत्पादक संघों ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब संभावना है कि उनकी ओर से भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Aug 27, 2023 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें