---विज्ञापन---

मुंबई

Satya Nadella ने क्लाउड को बताया गेम चेंजर, चार दिनों के भारतीय दौरे पर हैं Microsoft के CEO

मुंबई: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, आने वाला दौर क्लाउड का है। यह बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। सत्य नाडेला ने ये बातें मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए कहीं। वह फिलहाल चार दिनों के भारत के दौरे पर हैं। अगले कुछ दिनों में वह दिल्ली […]

Author Edited By : Amit Kasana
Updated: Jan 5, 2023 14:44

मुंबई: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, आने वाला दौर क्लाउड का है। यह बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। सत्य नाडेला ने ये बातें मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए कहीं। वह फिलहाल चार दिनों के भारत के दौरे पर हैं। अगले कुछ दिनों में वह दिल्ली और बेंगलूरु में भी जाएंगे

और पढ़िए –पहली बार किसी महिला की यहां हुई तैनाती, -21 डिग्री रहता है तापमान

---विज्ञापन---

ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस भी बेहद जरूरी

सत्य नडेला ने आगे कहा कि हर सेक्टर में तकनीक तेजी से अपडेट हो रही है। उन्होंने कहा क्लाउड के साथ-साथ ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी हमें बेहद जरूरत है। सत्य के मुताबिक इससे कम से कम ऊर्जा की खपत से अधिक हासिल किया जा सकता है। वहीं, इससे इकोनॉमिक ग्रोथ को भी सपोर्ट मिलेगा।

तीन शहरों में इन लोगों से मिलेंगे 

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने आगे कहा कि क्लाउड और एआई बहुत जरूरी हो चुका है और इससे इकोनॉमिक ग्रोथ में तेजी लाने में मदद होगी। इससे पहले सत्य नाडेला फरवरी 2020 में भारत आए थे। भारत में वह नई दिल्ली, बेंगलूरु और हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस में ग्राहकों, स्टार्टअप्स, डेवलपर्स, एजुकेटर्स और स्टुडेंट्स से मुलाकात करेंगे।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jan 03, 2023 08:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.