राहुल पाण्डेय, मुंबई
Maulana Mufti Salman Detained : गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई हेट स्पीच (नफरत फैलाने वाले भाषण) के मामले में की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें मुंबई के घाटकोपर इलाके से हिरासत में लिया गया और गिरफ्तार करने की प्रक्रिया अभी चल रही है।
Today i.e. 04/02/2024 in the early hours of the day, Mufti Salman Azhari's society was surrounded by around 25-30 policemen. After breaking into the house, at around 11:56 AM, Mufti Sahab was detained by the Gujarat ATS, Mumbai ATS and Chirag Nagar Police Station. pic.twitter.com/dDAULfU75z
— Mufti Salman Azhari (@muftisalman_) February 4, 2024
---विज्ञापन---
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौलाना मुफ्ती को अभी घाटकोपर पुलिस थाने में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ धारा 153ए, 505, 188 और 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मैलाना मुफ्ती को हिरासत में लिए जाने के बाद खाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि एटीएस मौलाना को लेकर कभी भी मुंबई से निकल सकती है।
गुजरात के जूनागढ़ में दिया था भाषण
जानकारी के अनुसार मौलाना ने गुजरात के जूनागढ़ में बुधवार को एक खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हेट स्पीच दी थी। उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद मौलाना मुफ्ती और कार्यक्रम के स्थानीय आयोजक मोहम्मद यूसुफ मलिक व अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद से ही मौलाना की तलाश की जा रही थी।
मामले में मलिक और हबीब को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए यह कहते हुए पुलिस से अनुमति ली थी कि अजहरी धर्म के बारे में बात करेंगे और नशामुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। पुलिस ने बताया कि लेकिन इसकी जगह पर उन्होंने विवादित बयान दिया। अब गुजरात एटीएस ने मुंबई से मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: उपराज्यपाल को अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी
ये भी पढ़ें: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले तेज हुई हलचल
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC ड्राफ्ट को दी मंजूरी