महाराष्ट्र में लगातार भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। मराठी न बोलने पर अन्य राज्यों के लोगों की पिटाई पर जमकर हंगामा हो रहा है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले को लेकर पिटाई कर रहे लोगों को सख्त चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बाद अब मुंबई से सटे पालघर के विरार में मनसे और शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं ने एक रिक्शा चालक की पिटाई की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
“मैं हिंदी बोलूंगा, भोजपुरी बोलूंगा, लेकिन मुझे मराठी नहीं आती”
उत्तर भारतीय ऑटो ड्राइवर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहा है कि “मैं हिंदी बोलूंगा, भोजपुरी बोलूंगा, लेकिन मुझे मराठी नहीं आती, मैं नहीं बोलूंगा।” ड्राइवर का वीडियो वायरल होने के बाद लोग भड़क गए और शिवसेना-मनसे के कार्यकर्ताओं ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर को पकड़ने के बाद शिवसेना और मनसे के कार्यकर्ता उसे उसी जगह लेकर गए, जहां पर उसने मराठी न बोलने की बात कही थी। तमाम लोगों के बीच में, कई कैमरों के सामने शिवसेना और मनसे के कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवर को पीटा। ऑटो ड्राइवर की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
महाराष्ट्र: पालघर में मराठी विरोधी टिप्पणी पर ऑटो ड्राइवर की पिटाई हुई
---विज्ञापन---◆ शिवसेना और MNS कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर से माफी मंगवाई
◆ पुलिस को वीडियो की जानकारी है, पर शिकायत नहीं मिली#MaharashtraNews | Marathi | #MNSAction pic.twitter.com/HGiK4ZYaFA
— News24 (@news24tvchannel) July 13, 2025
पिटाई करने के साथ ही ऑटो ड्राइवर को कान पकड़ने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवर को मराठी में माफी मांगने के लिए मजबूर किया और उसके लिए उसकी पिटाई भी की। अंत में उसे पैर पकड़कर माफी मांगने के लिए कहा गया। ऑटो ड्राइवर एक महिला के पैर पकड़कर माफी मांगता भी दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें : कौन हैं उज्ज्वल निकम? जिन्होंने अजमल कसाब को दिलाई थी फांसी, अब पहुंचे राज्यसभा
वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इस दौरान, इतनी बड़ी संख्या में लोग बीच सड़क पर एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं और पुलिस को इसकी जानकारी ही नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस के संज्ञान में मामला है, लेकिन वह शिकायत का इंतज़ार कर रही है। बताया गया कि पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलेगी तो उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।