---विज्ञापन---

Mankhurd Shivaji Nagar Vidhansabha Seat Result Live Updates: मानखुर्द शिवाजी नगर से SP के अबू आजमी 12686 वोटों से जीते

Mankhurd Shivaji Nagar Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर अबू आसिम आजमी और AIMIM के अतीक अहमद खान के बीच कांटे का मुकाबला रहा। इस सीट का परिणाम आ चुका है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 23, 2024 14:51
Share :
LIVE Mumbai Suburban District Maharashtra Mankhurd Shivaji Nagar assembly constituency result 2024
LIVE Mumbai Suburban District Maharashtra Mankhurd Shivaji Nagar assembly constituency result 2024

LIVE Mankhurd Shivaji Nagar Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। 22 राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने 12686 वोटों से जीत हासिल की है। उनको 54696 वोट मिले। उनकी जीत तय मानी जा रही थी। वहीं, AIMIM के अतीक अहमद खान को 42010 वोट मिले हैं, वे दूसरे नंबर पर रहे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 65 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने चुनाव में हाजिरी लगाई थी। AIMIM के अतीक अहमद खान ने उनको टक्कर दी।

मानखुर्द शिवाजी नगर में 3 बार के विधायक अबू आसिम आजमी इस बार भी आगे रहे। उनके सामने नवाब मलिक और सुरेश पाटिल भी बड़ी चुनौती माने जा रहे थे। अबू आजमी चौथी बार लगातार समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे थे। वे लगातार पिछले तीन टर्म से विधायक रहे। लेकिन इस बार HSS कैंडिडेट सुरेश पाटिल ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया।

---विज्ञापन---

अबू आजमी के लिए चुनौती सीट बचाने की रही। वहीं, नवाब मलिक और सुरेश पाटिल इस उम्मीद के सहारे मैदान में उतरे थे कि जनता उनको समर्थन देगी। नवाब मलिक की गिनती महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में होती है। महाराष्ट्र की राजनीति में उनका खासा प्रभाव रहा है। नवाब मलिक का हाल ही में एक बयान चर्चा में आया था। उन्होंने कहा था कि कोई भी सरकार उनके बिना नहीं चल सकती। वे लगातार यहां के मतदाताओं के संपर्क में रहे थे। लेकिन जनता ने उनको नकार दिया।

पिछला चुनाव 2019 में सपा के अबू आजमी जीते थे। उनको 69082 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर शिवसेना कैंडिडेट विठ्ठल गोविंद लोकरे रहे थे और जिनको 43481 वोट मिले थे। 2014 का चुनाव भी आजमी जीते थे। उनको 41719 वोट मिले थे, जबकि शिवसेना के सुरेश क्रुष्णराव पाटिल को 31782 वोट हासिल हुए थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 23, 2024 06:20 AM
संबंधित खबरें