---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में ग्लू की लत ने युवक को बनाया शैतान, मां-बाप और दादी पर किया हमला

महाराष्ट्र में एक युवक ने ग्लू के नशे में माता-पिता और दादी पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में चाकू के कई वार से दादी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बीच-बचाव करने पर घायल हुए आरोपी के माता-पिता की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 11, 2025 00:08
Maharashtra News, Maharashtra Police, Mumbai News, Maharashtra, Young man Intoxicated Glue, महाराष्ट्र समाचार, महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई समाचार, महाराष्ट्र, युवक ग्लू के नशे में धुत्त
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

महाराष्ट्र में बीड जिले के परली शहर में एक युवक ने ग्लू के नशे में माता-पिता और दादी पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दादी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक के माता-पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी युवक ने ग्लू खरीदने के लिए परिजनों से पैसे मांगे थे। जब परिजनों ने मना किया तो आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

पैसा देने से मना करने पर मारा चाकू

पुलिस जांच में पता चला है कि बुजुर्ग महिला जुबेदा कुरैशी परिवार के साथ परली शहर में रहती थी। रविवार को जुबेदा के पोता अरबाज रमजान कुरैशी ग्लू के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। आरोप है कि अरबाज ने नशा करने के लिए परिजनों से पैसा मांगा। इस पर जुबेदा और अरबाज के माता-पिता ने उसे पैसा देने से मना कर दिया। तभी आरोपी किचन से चाकू लेकर आया और दादी पर हमला कर दिया। आरोपी ने करीब से तीन से चार बार जुबेदा पर हमला कर उन्हें गभीर रूप से घायल कर दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर श्मशान में मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी, तेंदुए के हमले में हुई थी मासूम की मौत

माता-पिता को भी मारा चाकू

इतना ही नहीं आरोपी ने बीच-बचाव करने पहुंचे माता-पिता पर भी चाकू से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी को कब्जे में लिया। जुबेदा को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि आरोपी के माता-पिता का अंबाजोगाई के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 78 वर्षीय बुजुर्ग की दोनों आंखों का ऑपरेशन तो कैसे मारी आंख? मुंबई कोर्ट ने छेड़छाड़ के केस में सुनाया बड़ा फैसला

ग्लू से कैसै होता है नशा?

ग्लू की लत एक प्रकार का नशा है। जिसमें ग्लू को सुखाकर उसकी गैस या भाप को सूंघता है। यह नशा बहुत जल्दी दिमाग पर असर करता है और लंबे समय तक इस्तेमाल से व्यक्ति की सेहत और दिमाग पर गंभीर नुकसान पहुंचता है।

ये भी पढ़ें: नागपुर में बड़ा हादसा, अंडर कंस्ट्रक्शन गेट गिरने से 15 मजदूर घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

First published on: Aug 10, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें