---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra News: विधानसभा में क्यों तेंदुए के रूप धरकर पहुंचे विधायक, MLA शरद सोनवणे ने बताई अनोखी वजह

Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानमंडल के नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक शरद सोनवणे तेंदुआ रूप धरकर पहुंचे तो सभी उपस्थित विधायक हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में फैले तेंदुए के डर को जताने के लिए उन्होंने यह अनोखा तरीका अपनाया.

Author Written By: Vinod Jagdale Updated: Dec 10, 2025 16:27
MLA dressed as leopard

Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानमंडल के नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान तेंदुआ–मानव संघर्ष का गंभीर मुद्दा अचानक सुर्खियों में आ गया. इसकी वजह बना जुन्नर विधानसभा क्षेत्र का एक अनोखा दृश्य—विधायक शरद सोनवणे तेंदुए के स्वरूप वाला परिधान पहनकर सीधे विधान भवन पहुँच गए.

सोनवणे का यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन राज्य के विभिन्न हिस्सों में बढ़ती तेंदुआ-दृष्टि और हमलों की घटनाओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास था. नाशिक, अहमदनगर, पुणे के कुछ इलाकों और विदर्भ में मानव–वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में भय और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है.

---विज्ञापन---

सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग

पत्रकारों से बातचीत में सोनवणे ने बताया कि उनका यह विशेष परिधान उन नागरिकों के दैनिक भय का प्रतीक है, जो तेंदुओं की भयावह उपस्थिति के बीच जीवन जीने को मजबूर हैं. उन्होंने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए निम्नलिखित कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया—

---विज्ञापन---
  • वन विभाग की निगरानी और गश्त को मजबूत किया जाए
  • गांवों के पास भटककर आने वाले तेंदुओं का वैज्ञानिक एवं सुरक्षित पुनर्वास किया जाए
  • स्थानीय समुदायों के लिए जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएँ
  • तेंदुआ-हमलों से प्रभावित लोगों को उचित मुआवज़ा और सहायता उपलब्ध कराई जाए

जुन्नर तहसील में सबसे ज़्यादा तेंदुए का आतंक

विधायक शरद सोनवणे के जुन्नर तहसील में सबसे ज़्यादा तेंदुए का आतंक है शाम होते ही लोग अकेले घरों से निकलने में डर जाते है.अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों की समस्या सरकार के सामने लाने के लिए सोनवणे का यह अनोखा विरोध विधान परिसर में चर्चा का विषय बन गया और तेंदुआ–मानव संघर्ष जैसे गंभीर मुद्दे को फिर एक बार केंद्र में ले आया.

First published on: Dec 10, 2025 04:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.