---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra: लाडली बहन योजना में बहनों के हक पर डाका, भाइयों ने ठगे 21.44 करोड़

महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना के नाम पर पुरुषों ने इस योजना में लाभ लेने का गंभीर मामला सामने आया है। पिछले 10 महीनों में पुरुषों को करोड़ों रुपये बांटे गए। क्या है पूरा मामला, जानिए।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jul 26, 2025 08:44

---विज्ञापन---

लाडली बहन योजना के नाम पर महाराष्ट्र में पुरुषों ने इस योजना में लाभ लेने का गंभीर मामला सामने आया हैकरीब 14 हजार 298 पुरुषों ने इस योजना का लाभ लिया और पिछले 10 महीनों में इन लाड़ले पुरुषों को 21.44 करोड़ रुपये बांटे गएयोजना के लाभार्थियों की जांच में यह खुलासा हुआ हैअब सवाल यह है कि इस योजना में पुरुष कैसे घुसे, कौन अंदर लेकर आए, इनकी छानबीन किसने की? इस योजना को लेकर एक और चौंकाने वाली बात सामने आई हैइस योजना में और 2 लाख 36 हजार 014 ऐसे लाभार्थी हैं जिनके नाम को लेकर शक हैपुरुष होकर महिलाओं के नाम का इस्तेमाल कर इस योजना का लाभ लिया गया है। 

वरिष्ठ महिलाओं ने भी लिया योजना का फायदा

राज्य सरकार ने नियम बनाया था कि 65 साल के ऊपर की महिलाओं को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा, क्योंकि सरकार उन्हें अन्य योजनाओं के तहत मदद करती है। ऐसा होने के बावजूद 65 साल उम्र के ऊपर की 2 लाख 87 हज़ार 803 महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठायापिछले 10 महीनों में इन सभी महिलाओं के खाते में 431 करोड़ 70 लाख रुपये जमा हुए।

---विज्ञापन---

8 लाख से भी ज्यादा परिवार को मिला लाभ

एक नियम इस योजना में यह भी था कि एक ही परिवार की 2 से ज़्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगाफिर भी एक ही परिवार की 2 से ज्यादा महिलाओं ने इस योजना का लाभ लिया। ऐसे 7 लाख 97 हजार 751 मामले सामने आए हैं। इन सभी महिलाओं को इस योजना से निकालने का फैसला अब तक नहीं लिया गया, लेकिन उनके खाते में भी 1196 करोड़ 62 लाख रुपये जमा हो चुके हैं

महायुति सरकार इस योजना पर सालाना 42 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करती आ रही है। इससे राज्य के कई विकास कार्यों को बड़े पैमाने पर खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने लाडली बहन की किश्त के लिए आदिवासी विभाग और सामाजिक न्याय विभाग का करोड़ों का फंड महिला एवं बाल कल्याण विभाग को दिया है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार में हो सकता है बड़ा उलटफेर, कई मंत्रियों पर गिरेगी गाज!

First published on: Jul 26, 2025 08:40 AM

संबंधित खबरें