महाराष्ट्र के धुले जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। देश की सेवा कर चुके पूर्व सैनिक चंदू चव्हाण को नगर निगम कर्मचारियों ने उस समय पीट दिया जब वह अपने इलाके की सफाई को लेकर शिकायत करने निगम कार्यालय पहुंचे थे। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में नगर निगम के रवैये को लेकर गुस्सा है।
नाले की गंदगी से परेशान था परिवार
चंदू चव्हाण अपने परिवार के साथ मोहाड़ी इलाके में रहते हैं। उनके घर के सामने नाला महीनों से जाम पड़ा है, जिससे इलाके में गंदगी और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कई बार नगर निगम को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनके छोटे बेटे की तबीयत भी इस गंदगी की वजह से दो बार बिगड़ चुकी है। बुधवार को जब चंदू चव्हाण नगर निगम के आयुक्त से मिलने पहुंचे और सफाई की मांग को लेकर आवाज उठाई, तो कुछ कर्मचारियों ने उनसे बहस करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए। इस घटना का एक वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो चुका है।
बेटे के साथ निगम के बाहर धरना
घटना से आहत चंदू चव्हाण ने अपने छोटे बेटे के साथ नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि यह सिर्फ उनकी नहीं, पूरे मोहल्ले की समस्या है, लेकिन नगर निगम आंखें मूंदे बैठा है। उन्होंने यह भी मांग की है कि जिन कर्मचारियों ने मारपीट की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
पुलिस से की कार्रवाई की मांग
चव्हाण ने नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है, लेकिन आगे की कार्रवाई को लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर उबाल
इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। कई लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की निंदा की है और पूर्व सैनिक के साथ हुए इस बर्ताव को शर्मनाक बताया है। लोग पूछ रहे हैं कि अगर एक सैनिक को न्याय नहीं मिल पा रहा, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए?