---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस के साथ हादसा, टक्कर के बाद ट्रक के परखच्चे उड़े, ट्रेनों पर असर

भुसावल डिवीजन के भुसावल और बडनेरा सेक्शन के बीच बोदवड रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ। रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 14, 2025 11:38
Maharashtra railway Accident

Mumbai-Amravati Express: होली वाले दिन महाराष्ट्र में एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया। यह हादसा महाराष्ट्र भुसावल डिवीजन के भुसावल और बडनेरा सेक्शन के बीच बोदवड रेलवे स्टेशन पर हुआ। इस दौरान ट्रक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, हादसे में ट्रक चालक या किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। टक्कर के बाद कुछ देर तक रेलवे यातायात प्रभावित रहा, जिसको बाद में खोल दिया गया।

अनाज से भरा था ट्रक

यह हादसा आज सुबह 7 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी। इसी को देखते हुए ट्रक ड्राइवर ने पटरियां पार करने की कोशिश की। उसको लगा कि वह जल्दी से निकल जाएगा, लेकिन ट्रक में सामान होने की वजह से ट्रक की स्पीड बढ़ाई नहीं जा सकी, इतने में ट्रेन पास पहुंच गई। ट्रेन और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, हादसे के बाद सुबह 8:50 बजे रेलवे यातायात बहाल कर दिया गया।

---विज्ञापन---

क्रेन से हटाया गया ट्रक का मलबा

ट्रेन से टक्कर के बाद ट्रक पूरी तरह से टूट गया। जिसके बाद घटनास्थल पर राहत बचाव की टीम को बुलाया गया। हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि क्रेन से ट्रक के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रक दो हिस्सों में टूट गया है, जिसके शीशे भी निकल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद से ही ट्रक ड्राइवर फरार है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के इस जिले में पुलिसकर्मियों के नेम प्लेट से हटेगा सरनेम, SP नवनीत कावत ने क्यों लिया ऐसा फैसला?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 14, 2025 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें