---विज्ञापन---

मुंबई

पुणे में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा, एकनाथ खडसे के दामाद समेत 5 गिरफ्तार

Eknath Khadse son-in-law arrested: महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा मारकर पांच लोगों को अरेस्ट किया है। अरेस्ट किए गए लोगों में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद भी है। पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ, शराब और हुक्के बरामद किए गए हैं। राहुल पांडे की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 27, 2025 12:25
Pune rave party raid
एकनाथ खडसे (दाएं) और उनके दामाद प्रांजल केवलकर और बेटी रोहिणी खडसे (Pic Credit- Social Media X)

Pune rave party raid: पुणे के खराड़ी इलाके में शनिवार देर रात पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा मारते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ‘स्टे बर्ड’ नामक गेस्ट हाउस में चल रही इस पार्टी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, शराब और हुक्के जब्त किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। जानकारी के अनुसार जब पुलिस वहां पर पहुंची तो सभी लोग शराब के नशे में थे।

गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में एकनाथ खडसे के दामाद और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे के पति प्रांजल केवलकर का नाम सामने आया है। इसके अलावा, एक महिला विधायक के पति और मशहूर सट्टेबाज निखिल पोपटानी का नाम भी इस मामले से जुड़ता दिखाई दे रहा है। जिससे इस कार्रवाई से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, ट्रक ने मारी 20 गाड़ियों को टक्कर

गेस्ट हाउस में चल रही थी पार्टी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रैडिसन होटल के पीछे स्थित एक गेस्ट हाउस में रेव पार्टी चल रही है। यह गेस्ट हाउस बनसोडे नामक व्यक्ति की मालिकी में है। सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा। उस समय वहां तेज आवाज में डीजे चल रहा था और मौजूद लोग नशे की हालत में पाए गए। पुलिस ने सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से मादक पदार्थ, शराब और हुक्के बरामद किए गए हैं। पुलिस अब जब्त किए गए नशे के सामान के स्रोत और सप्लायर्स की तलाश में जांच तेज कर चुकी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः मुंबई एयरपोर्ट को बम धमाके में उड़ाने की धमकी, देर रात 3 बार पुलिस कंट्रोल रूम में आए फोन

First published on: Jul 27, 2025 12:25 PM

संबंधित खबरें