Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को पूर्ण बहुमत मिला और 5 दिसंबर को नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच भी तैयार हो गया है। ऐसे में अब बड़ा सवाल उठता है कि किसे राज्य की कमान मिलेगी? बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि सीएम फेस के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया। इसके लिए एकनाथ शिंदे भी प्रबल दावेदार थे। उनके डिप्टी सीएम बनने के आसार थे, लेकिन माना जा रहा है कि वे इस पद को स्वीकार नहीं करेंगे। एकनाथ शिंदे नहीं तो शिवसेना से कौन बनेगा उपमुख्यमंत्री? आइए जानते हैं सबकुछ।
महायुति के घटक दलों की आज या कल बैठक होने वाली है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ बीजेपी नेता के हवाले से बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है, जिन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इससे पहले कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नए मुख्यमंत्री को चुनने के बीजेपी के फैसले का समर्थन करेंगे।
यह भी पढ़ें : Video: महाराष्ट्र में कौन बनेगा सीएम? RSS ने BJP को सुनाया अपना फैसला!
जानें शिवसेना से डिप्टी सीएम कौन?
इस बीच एकनाथ शिंदे भी अपने पैतृक गांव सतारा से मुंबई आ गए हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्हें और उनकी पार्टी शिवसेना को भाजपा हाईकमान द्वारा सीएम पद पर लिया गया फैसला स्वीकार्य होगा। महायुति की नई सरकार में बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर एकनाथ ने कहा कि इस मामले में बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि शिवसेना ने गृह विभाग के लिए दावा पेश किया है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में इधर CM फेस पर सस्पेंस, उधर देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को मिला दिया फोन
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी आएंगे
मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को होगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में 132 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि सहयोगी दल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को क्रमशः 57 और 41 सीटें मिलीं।