Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा दावा किया है। पूर्व मंत्री ने दावा किया कि उन्हें एक प्रस्ताव दिया गया था, अगर वो उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते तो उद्धव सरकार ढाई साल पहले गिर गई होती।
बता दें कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल 28 दिसंबर को पूर्व गृह मंत्री को जमानत पर रिहा किया गया था। रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल देशमुख ने कहा कि मुझे जेल में एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया था।
और पढ़िए –Greater Noida: बिरयानी के रुपये मांगने पर बवाल, 20 रुपये के लिए कार सवार युवकों ने दंपत्ति को पीटा
"झूठे आरोप में मुझे जेल में रखा गया था"
---विज्ञापन---"मेरे पास समझौते का प्रस्ताव आया था, लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया"
◆ NCP नेता अनिल देशमुख का बयान
Anil Deshmukh pic.twitter.com/e2dqcS08I3
— News24 (@news24tvchannel) February 13, 2023
ढाई साल पहले गिर गई होती MVA सरकार
पूर्व गृह मंत्री देशमुख ने कहा कि अगर मैंने समझौता (प्रस्ताव स्वीकार कर लिया) होता, तो महा विकास अघाड़ी सरकार ढाई साल पहले गिर जाती। देशमुख ने कहा कि मैं न्याय में विश्वास करता हूं, इसलिए मैंने रिहा होने का इंतजार किया।
बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली MVA सरकार पिछले साल जून में गिर गई थी। शिवसेना के कई विधायकों ने बगावत कर दी थी और वे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी चले गए थे। इसके बाद कई दिनों तक ड्रामा चला था, आखिर में भाजपा के समर्थन से एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें