महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां एक स्कूल की हेडमास्टर ने अपने ही पति की हत्या कर दी। इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि उसने अपराध में अपने तीन छात्रों की मदद ली। पुलिस ने आरोपी महिला हेडमास्टर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई और खुलासे किए हैं।
15 मई को मिला जला हुआ शव
यह मामला यवतमाल शहर के पास स्थित चौसाळा जंगल का है, जहां 15 मई को एक जला हुआ शव मिला था। पुलिस जांच के बाद शव की पहचान सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक शांतनु देशमुख के रूप में हुई। चौंकाने वाली बात यह थी कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी ही पत्नी और उसी स्कूल की मुख्याध्यपिका निधि देशमुख ने की थी।
अपराध में ली 3 नाबालिग छात्रों की मदद
जानकारी के अनुसार, निधि और शांतनु के बीच शादी के बाद से तकरार थी। अक्सर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े हुआ करते थे। दोनों के बीच मनमुटाव इतना बढ़ गया कि निधि ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 13 मई को उसने शांतनु को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद निधि ने अपने ट्यूशन में पढ़ने वाले 3 नाबालिग छात्रों की मदद से शव को रात के अंधेरे में चौसाळा जंगल में फेंक दिया। अगले दिन शव की पहचान हो जाने के डर से वह दोबारा जंगल पहुंची और पेट्रोल डालकर शव को जलाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते केस की परतें जल्द ही खुलने लगीं।
यह भी पढ़ें: ‘उत्तराखंड पुलिस में महिलाओं को मिलेगा बराबर करियर ग्रोथ का मौका’, ओपन हाउस सत्र में बोले DGP
शर्ट-बटन के टुकड़ों ने सुलझी हत्या की गुत्थी
शव पर मिले शर्ट और बटन के टुकड़ों से पुलिस को अहम सुराग मिले। जांच में जब शांतनु के दोस्तों और निधि से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। घर में मिली अंडरवियर और शव पर मिले अंडरवियर एक ही कंपनी की होने से पुलिस को निधि पर शक हुआ। जब दबाव बढ़ा तो निधि ने अपना अपराध कबूल कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने निधि देशमुख और तीन नाबालिग छात्रों को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।