Maharashtra News: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को नासिक जिला न्यायालय ने जेल की सजा सुनाई है। आज भिखारी भी 1 रुपया नहीं लेता लेकिन हमने किसानों को 1 रुपए में फसल बीमा दिया यह कहकर विवाद खड़ा करने वाले महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और एनसीपी अजीत गुट के नेता माणिकराव कोकाटे को नासिक जिला कोर्ट ने 2 साल की सज़ा सुनाई है और 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। फड़नवीस सरकार में एनसीपी के मंत्री धनंजय मुंडे पहले से ही मुश्किल में फंसे हुए हैं और विपक्ष रोज उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। ऐसे में एनसीपी के दूसरे मंत्री भी मुश्किल में फंस गए हैं।
नासिक कोर्ट ने सुनाई सजा
मंत्रीजी के भाई सुनील कोकाटे को भी नासिक कोर्ट ने 2 साल की सजा और 50 हज़ार का जुर्माना लगाया। यह साल 1995 का मामला है, कागजात में हेराफेरी कर धोखाधड़ी का मामला पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले ने मंत्री कोकाटे के ख़िलाफ़ दर्ज किया था। इस मामले पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए मंत्रीजी को सजा सुनाई। माणिकराव कोकाटे नासिक के सिन्नर से विधायक हैं। पार्टी ने इस बार वरिष्ठ और कद्दावर नेता छगन भुजबल का पत्ता काटते हुए कोकाटे को मंत्री बनाया था।
सजा सुनाए जाने के बाद कोकाटे के वकीलों का कहना है कि नासिक जिला कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ वे बॉम्बे हाई कोर्ट जल्दी ही जाएंगे। इस पूरे मामले पर न्यूज24 ने जब कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे से बात करने की कोशिश की, लेकिन मंत्रीजी का फोन बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
कौन हैं माणिक राव कोकाटे?
माणिकराव कोकाटे महाराष्ट्र के दिग्गज नेता है। बता दें, माणिकराव कोकाटे सिन्नर से विधायक हैं। 67 साल के कोकाटे माणिकराव अपनी शिक्षा रिकॉर्ड के मुताबिक ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं। उन के पास कुल संपत्ति 48.4 करोड़ रुपये है, जिसमें 17.3 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 31.1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी, मेल में कार उड़ाने की बात