Nasik Road Accident: महाराष्ट्र के नासिक में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। नासिक के द्वारका सर्किल में टेम्पो और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने यह जानकारी दी है। घटना शाम 7 बजकर 30 मिनट पर अयप्पा मंदिर के पास हुई। टेंपो में कुल 16 यात्री सवार थे, जो सिडको इलाके की ओर जा रहे थे।
बता दें कि हादसे का शिकार हुए लोग एक धार्मिक आयोजन में शामिल होकर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार टेंपो ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया , जबकि गंभीर घायलों को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Eight killed, several injured in tempo-truck collision in Maharashtra’s Nashik district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
---विज्ञापन---
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। घायलों का जिला और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं। कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।