---विज्ञापन---

मुंबई

‘पत्नी प्रताड़ित करती है, प्लीज बचा लो’; नासिक में हुई 100 पुरुषों की बैठक जानें क्यों सुर्खियों में?

महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले आए दिन सुनते हैं, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि पति भी पत्नियां की प्रताड़ना का शिकार होते हैं। नासिक में हुई एक सभा में पत्नियों से पीड़ित करीब 100 पुरुष जुटे, जिन्होंने अपनी आपबीती सुनाई।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 6, 2025 09:30
Domestic Violence

महाराष्ट्र के नासिक में हुई एक जनसभा चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि यह सभा उन पतियों के लिए आयोजित की गई थी, जो अपनी पत्नी द्वारा सताए गए हैं। इस सभा का आयोजन पुरुष स्वाभिमानी फाउंडेशन की ओर से किया गया था, जिसमें अपनी पत्नियों द्वारा प्रताड़ित किए गए 100 से ज्यादा पुरुष जुटे। इस सभा में पुरुषों की समस्याओं और कानूनी मामलों पर चर्चा की गई।

महिलाओं के न्याय अधिकारों के लिए लड़ने वाले कई संगठन हैं, लेकिन पुरुषों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले बहुत कम ही संगठन हैं, इसलिए संगठन की ओर से राज्य स्तर पर इन सभाओं को आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से पुरुषों के हक की लड़ाई में जो कमी आती है, उन्हें पूरा किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सनोज मिश्रा मामले में फूटा ऑडियो बम, प्रोड्यूसर ने खोले काले चिट्ठे! व्हाट्सऐप चैट भी की सार्वजनिक

सभा में आए पतियों ने सुनाई आपबीती

---विज्ञापन---

सभा के आयोजक सौरभ दाभाड़े की मानें तो पुरुष स्वाभिमानी फाउंडेशन पत्नी से प्रताड़ित पुरुषों को मानसिक संबल और आधार देने का काम कर रहा है। इस तरह की सभा का आयोजन दूसरी बार किया गया था। बैठक के माध्यम से पुरुषों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास किया। उनको कानूनी सहायता प्रदान करने के साथ-साथ पुरुषों के पक्ष में सख्त कानून और स्वतंत्र पुरुष आयोग बनाने की मांग की गई। सभा में आए एक पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती है।

बात-बात पर उसकी बेइज्जती करती है। उसे भला बुरा कहती है। उसके परिवारवालों के साथ भी दुर्व्यवहार करती है। विरोध करने पर वह सुसाइड करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। एक दूसरे शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी भी उसे बातें सुनाती है। उसे प्रताड़ित करते हुए घर के काम करवाती है। विरोध करने पर वह मारने की धमकी देती है। पुलिस केस कराने और सुसाइड करने की धमकी देती है। इसलिए वे संगठन के पास आए हैं, ताकि उन्हें न्याय मिले।

यह भी पढ़ें:गले में कुत्ते का पट्टा, फर्श पर रेंगना, घसीटना…केरल में कर्मियों को क्रूर-अपमानजनक सजा मामले में आया नया मोड़

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 06, 2025 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें