---विज्ञापन---

मुंबई

AI की मदद से हिट-एंड रन केस का आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस ने 36 घंटे में किया खुलासा

नागपुर पुलिस ने हिट-एंड रन केस का AI की मदद से खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास मौजूद ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने करीब 36 घंटे में AI की मदद से केस को सुलझाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 17, 2025 23:11
Maharashtra News, Nagpur Police, Nagpur News, AI, Video Viral, महाराष्ट्र समाचार, नागपुर पुलिस, नागपुर समाचार, AI, वीडियो वायरल
AI की मदद से ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने हिट-एंड रन केस का AI की मदद से खुलासा किया है। पुलिस ने करीब 36 घंटे में आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त ट्रक को कब्जे में लिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने ही बाइक सवार को टक्कर मारी थी। हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद पीड़ित पति अपनी पत्नी की बॉडी को बाइक के पीछे बांधकर मध्य प्रदेश स्थित अपने गांव ले गया था। जब बाइक सवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया।

नागपुर एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि रक्षा बंधन वाले दिन यानी 9 अगस्त को नागपुर-जबलपुर हाइवे पर बाइक पर जा रहे पति-पत्नी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। इस घटना में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर बाइक सवार का मृत पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर ले जाने का वीडियो मिला तो उन्होंने जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित संपर्क कर घटना की पूरी जानकारी ली, फिर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू की गई।

ये भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से टकराया विमान का पिछला हिस्सा

---विज्ञापन---

AI एल्गोरिदम के जरिए आरोपी तक पहुंची पुलिस

एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि पूछताछ करने पर पीड़ित बहुत कम जानकारी दे पाए। इसके बाद पुलिस की कई टीमों ने नागपुर-जबलपुर हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया। हाइवे पर अलग-अलग रूट पर 3 टोल थे। सभी का डेटा कलेक्ट किया गया। पुलिस ने फुटेज की जांच के दौरान AI एल्गोरिदम (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) (AI) का उपयोग किया। इस तकनीक के जरिए जिस विजुअल की हमे तलाश थी उसे कमांड दी गई। इससे विजुअल भी साफ हो गए।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र का पहला DJ मुक्त दही हांडी आयोजन रहा शानदार, पुणे के लाल महाल चौक पर उमड़ा जनसैलाब

AI एल्गोरिदम की मदद से की लाल ट्रकों की पहचान

एसपी ने बताया कि AI एल्गोरिदम मदद से पूरे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद लाल निशान वाले ट्रकों की पहचान की गई। दूसरे AI एल्गोरिदम की मदद से ट्रकों के रफ्तार की जांच की गई, जिससे ट्रक और उसके चालक का पता चल गया। ट्रक की पहचान करने के आरोपी को घटनास्थल से करीब 700 किलोमीटर दूर ग्वालियर-कानपुर हाइवे से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास मौजूद ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया। एसपी ने बताया कि AI की मदद से पुलिस ने 36 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया गया।

First published on: Aug 17, 2025 07:34 PM

संबंधित खबरें