Maharashtra Minister register FIR against Rahul Gandhi and TMC MP Kalyan Banerjee: देश के उप-राष्ट्रपति और राज्य सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले में राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई।
मंगल प्रभात लोढ़ा ने कालाचौकी पुलिस स्टेशन के एसएचओ से अपनी शिकायत में कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ उप-राष्ट्रपति को अपमानित करने के लिए एफआईआर दर्ज की जाए।
दिल्ली में भी दर्ज कराई गई एफआईआर
बता दें कि संसद की अवमानना को लेकर लोकसभा और राज्यसभा से अब तक 146 विपक्षी सांसद निलंबित किए जा चुके हैं। इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री थी और राहुल गांधी इसका वीडियो बनाते हुए नजर आए थे। इसी को लेकर बुधवार को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने दर्ज कराई थी। उन्होंने टीएमसी सांसद पर आरोप लगया कि उन्होंने देश के उप-राष्ट्रपति और राज्य सभापति की अवमानना की है।
Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha lodged a complaint at Kalachowki police station in Mumbai and demanded registration of an FIR against Congress MP Rahul Gandhi and TMC MP Kalyan Banerjee over the mimicry row. pic.twitter.com/QVt943kmAt
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 21, 2023
राहुल गांधी ने दी थी सफाई
बीते दिनों टीएमसी सांसद संसद की सीढ़ियों पर बैठकर जब उप-उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर रहे थे तब राहुल गांधी अपने फोन से वीडियो बना रहे थे। इस मामले में जब लोगों ने उनका विरोध किया तो उन्होंने कहा कि मैंने वीडियो बनाया था। लेकिन सभी इस बात का विरोध कर रहे हैं। लेकिन संसद से इतने सारे सांसदों को जनता की आवाज उठाने पर निलंबित किया जा रहा है। उनको दर्ज को कोई नहीं समझ रहा है। इससे सांसद निराश हैं उनका कोई पक्ष सुनने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें: थम नहीं रहा सदन से सांसदों का निलंबन, लोकसभा से 3 और कांग्रेस सांसद निलंबित
ये भी पढ़ें: ‘प्रधानमंत्री को पॉकेटमार कहना ठीक नहीं…’; राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली High Court की टिप्पणी
ये भी पढ़ें: मेट्रो, एयरपोर्ट के बाद अब संसद की सुरक्षा CISF के हवाले
(Ambien)