---विज्ञापन---

Parliament Security Breach : मेट्रो, एयरपोर्ट के बाद अब संसद की सुरक्षा CISF के हवाले

Parliament Security Breach : संसद में सुरक्षा उल्लंघन के बाद केंद्र ने गृह मंत्रालय और कई सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में सीआईएसएफ को संसद की सुरक्षा का जिम्मा सौंपने का फैसला किया गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 21, 2023 15:02
Share :
womens reservation bill, womens reservation bill Reactions, Oppositions on womens reservation bill, womens reservation bill presented in Parliament

Parliament Security Breach : संसद की सुरक्षा में चूक के मामले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्लियामेंट की सुरक्षा में तैनात 8 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। संसद में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसे लेकर मोदी सरकार ने दूसरी एजेंसी को सुरक्षा का जिम्मा सौंप दिया है।

संसद में सुरक्षा उल्लंघन के बाद केंद्र ने गृह मंत्रालय और कई सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। दिल्ली पुलिस, गृह मंत्रालय (MHA), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और अन्य एजेंसियों के अफसरों ने इस बैठक में हिस्सा लिया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस मीटिंग में संसद की सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके बाद सरकार ने पार्लियामेंट की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को सौंपने का फैसला किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा, आरोपी निकला रिटायर्ड DSP का बेटा

पहले संसद परिसर का सर्वेक्षण करेगी सीआईएसएफ की गठित टीम

सरकार के इस फैसले के बाद सीआईएसएफ ने एक कमेटी गठित कर दी है। उप महानिरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में यह टीम संसद भवन के परिसर का सर्वे करेगी और यह तय करेगी कि कहां-कहां सीआईएसएफ के जवान तैनात किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, अगले साल बजट सत्र के पहले सीआईएसएफ के जवान संसद परिसर में तैनात हो जाएंगे, लेकिन संसद के स्टाफ के पास ही विजिटर पास की जिम्मेदारी रहेगी।

संसद में सुरक्षा चूक के बाद सरकार ने उठाया यह कदम

आपको बता दें कि संसद हमले के बरसी के दिन ही पार्लियामेंट में दो आरोपी घुस गए थे। दोनों ने संसद को धुआं-धुआं कर दिया था। संसद के बाहर भी ऐसी ही घटना हुई थी। दो लोगों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था, जबकि तीसरे आरोपी ने इस घटना का वीडिया बनवाया था। संसद की सुरक्षा में चूक मामले की साजिश में अन्य लोग भी शामिल थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के बाद ही केंद्र सरकार ने मेट्रो और एयरपोर्ट के बाद अब संसद की सुरक्षा भी सीआईएसएफ के हवाले कर दी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 21, 2023 02:57 PM
संबंधित खबरें