---विज्ञापन---

‘प्रधानमंत्री को पॉकेटमार कहना ठीक नहीं…’; मोदी के लिए राहुल गांधी के बयान पर दिल्ली High Court की टिप्पणी

Delhi High Court On Rahul Gandhi speech : दिल्ली हाईकोर्ट ने 22 नवंबर को राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पॉकेटमार कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही चुनाव आयोग से भी इस पर जवाब तलब किया है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Dec 21, 2023 16:23
Share :

Delhi High Court On Rahul Gandhi speech, नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए भाषण पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस बयान को लेकर न्यायपीठ ने टिप्पणी की है कि प्रधानमंत्री को पॉकेटमार कहना अच्छी बात नहीं है। इसी के साथ अदालत ने इस बयान पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। कोर्ट के आदेश अनुसार चुनाव आयोग 8 हफ्ते के अंदर इस पर पूरा पक्ष रखना होगा कि क्या कार्रवाई की गई।

राहुल गांधी ने दी थी जेबकतरों से की थी मोदी की तुलना

गौरतलब है कि पिछले महीने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर किए जा रहे प्रचार के दौरान राजस्थान में एक जनसभा में अपने भाषण में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वायनाड़ के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि जैसे जेबकतरों के टोल में एक अचानक किसी के सामने आकर ध्यान भटकाता है, पीछे से दूसरा पीछे से जेब काट लेता है और तीसरा जरूरत पड़ने पर डराने लग जाता है। यही बात भाजपा नेतृत्व में भी है। मोदी जी ध्यान भटकाते हैं। उनके उद्योगपति मित्र लोगों की जेब काट लेते हैं। बाद में गृहमंत्री अमित शाह लाठी चलाते हैं।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Dec 21, 2023 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें