---विज्ञापन---

मुंबई

Greenfield Expressway: महाराष्ट्र के वो 20 एक्सप्रेसवे कौन जो देश की बढ़ाएंगे रफ्तार? अगस्त में कहां तक पहुंचा काम

Greenfield Expressway: देशभर में बहुत से एक्सप्रेसवे का काम किया जा रहा है। लगभग हर राज्य कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है। इसी कड़ी में अगस्त महीने में महाराष्ट्र के 20 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का ताजा अपडेट सामने आया है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 7, 2025 13:24
Maharashtra Greenfield Expressway
Photo Credit- X

Greenfield Expressway: महाराष्ट्र में कई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस का निर्माण किया जा रहा है। कई प्रोजेक्ट ऐसे भी हैं, जो अभी शुरू होने जा रहे हैं। सरकार कनेक्टिविटी को बेहतर करने और दूसरे राज्यों तक अपने राज्य की पहुंच को आसान बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। अगस्त के महीने में किन एक्सप्रेसवे पर काम किया जा रहा है? या फिर कितने एक्सप्रेसवे का काम इस महीने शुरू हो जाएगा, इसकी ताजा जानकारी सामने आई है। इसमें से ज्यादातर MSRDC और कुछ का निर्माण NHAI के जरिए किया जा रहा है। आज ऐसे ही निर्माणाधीन 20 एक्सप्रेसवे के बारे में आपको देंगे।

महाराष्ट्र के 20 एक्सप्रेसवे कौन से?

1- पुणे-शिरूर एलिवेटेड कॉरिडोर और शिरूर-च. संभाजी नगर एक्सप्रेसवे (MSIDC)- लंबाई, 260 किलोमीटर- 6 लेन, इसके लिए बोली लगाई जा रही है।
2- नासिक-जलगांव-नागपुर उत्तर महाराष्ट्र एक्सप्रेसवे (MSRDC)- लंबाई, 645 किलोमीटर- 6 लेन अभी प्रस्तावित है।
3- जलगांव-नंदुरबार एक्सप्रेसवे (MSRDC)- लंबाई, 150 किलोमीट – 6 लेन प्रस्तावित है।
4- समृद्धि एक्सप्रेसवे-वधवन पोर्ट कनेक्टर (MSRDC)- लंबाई, 104 किलोमीटर- 6 लेन का DPR तैयार किया जा चुका है।
5- पगोटे-चौक एक्सप्रेसवे (NHAI)- लंबाई, 29 किलोमीटर- 6 लेन बोली प्रक्रिया चालू है।
6- जालना-नांदेड़ समृद्धि एक्सप्रेसवे कनेक्टर (MSRDC) – लंबाई, 179 किलोमीटर, 6 लेन का है, जो अभी निर्माणाधीन है।
7- नागपुर-गोवा (पवनार-पत्रादेवी) शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे (MSRDC)- लंबाई, 802 किलोमीटर- 6 लेन, जिसके लिए अभी जमीन ली जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: राजस्थान सरकार बनाएगी ‘2756’ किलोमीटर के नए एक्सप्रेसवे, किन राज्यों को करेंगे कवर

8- नागपुर-भंडारा-गोंदिया एक्सप्रेसवे (MSRDC)- लंबाई, 141 किलोमीटर + 25 किमी भंडारा स्पर- 4 लेन, अभी कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है।
9- नागपुर-चंद्रपुर एक्सप्रेसवे (MSRDC)- लंबाई, 182 किलोमीटर + 12 किलोमीटर चंद्रपुर स्पर – 4 लेन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।
10- भंडारा-गढ़चिरौली एक्सप्रेसवे (MSRDC)- लंबाई, 116 किलोमीटर- 4 लेन, बातचीत पूरी हो चुकी है। बस संशोधित बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है।
11- पुणे-नासिक एक्सप्रेसवे (MSRDC) – 210 किलोमीटर- 6 लेन, इसके लिए भूमि अधिग्रहण अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
12- बालावली-पत्रादेवी कोंकण एक्सप्रेसवे (MSRDC)- लंबाई, 389 किलोमीटर- 6 लेन, इसके लिए डीपीआर तैयार हो ग
13- कल्याण-लातूर एक्सप्रेसवे (MSRDC)- लंबाई, 445 किलोमीटर- 6 लेन पर काम होना है।
14- पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे (NHAI)- लंबाई, 700 किलोमीटर, 8 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे के लिए केंद्र सरकार से अंतिम अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है।
15- विरार-अलीबाग मल्टी मॉडल कॉरिडोर (MSRDC)- लंबाई, 126 किलोमीटर- 14 लेन (8+6), इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे।
16- पुणे आउटर रिंग रोड (MSRDC)- लंबाई, 173 किलोमीटर- 6 लेन पर निर्माण का अभी काम चल रहा है।
17- सूरत-चेन्नई आर्थिक गलियारा (महाराष्ट्र खंड) (NHAI)- महाराष्ट्र में लगभग 400 किलोमीटर – 6 लेन, इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे।
18- नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे (MSRD)- लंबाई, 701 किलोमीटर- 6 लेन, पूरी तरह से चालू हो चुका है।
19- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (महाराष्ट्र खंड) (NHAI)- लंबाई, महाराष्ट्र में लगभग 170 किलोमीटर – 8 लेन वाली ये सड़क निर्माणाधीन है।
20- समृद्धि एक्सप्रेसवे (MSRDC) से शेगांव कनेक्टर- लंबाई, 109 किलोमीटर- 4 लेन पर काम किया जाना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greenfield Expressway: यमुना नदी पर बन रहा नया पुल दिसम्बर 2025 में होगा पूरा, नोएडा-फरीदाबाद के बीच दूरी होगी कम

First published on: Aug 07, 2025 01:24 PM

संबंधित खबरें