---विज्ञापन---

मुंबई

‘हिंसा की तो पाकिस्तान का अब्बा भी करेगा याद’, नितेश राणे का विवादित बयान

Nitesh Rane: भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने पुणे यवत में हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'कभी भी कोई दंगा या हिंसा हिंदू शुरू नहीं करते हैं।' बता दें कि पुणे यवत में कई जगह पर तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Aug 4, 2025 12:38
Nitesh Rane
Photo Credit-X

Nitesh Rane: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में पुणे यवत में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दंगा करने वालों को लेकर कहा कि ‘कभी कोई दंगा या हिंसा हिंदू शुरू नहीं करते हैं। ये दंगा और हिंसा शुरू करने वालों का केवल ‘हरा’ रंग होता है।’ उन्होंने हिंसा करने वालों पर एक्शन लेने पर भी बात की। साथ ही सकल हिंदू समाज की रैली पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि इससे किसी को मिर्ची क्यों लग रही है? इसे पहले प्रज्ञा ठाकुर भी हरे रंग को लेकर बयान दे चुकी हैं।

आतंकवाद का केवल एक ही रंग

मंत्री नितेश राणे ने कहा कि पुणे यवत में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ‘कभी कोई दंगा या हिंसा हिंदू शुरू नहीं करते हैं। आतंकवाद करने वाले और हिंसा शुरू करने वालों का ‘हरा’ रंग है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘सकल हिंदू समाज की रैली हुई उसमें हिंदुओं की साइड ली गई। अब उस रैली से किसी को मिर्ची लगने की कोई जरूरत नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘हम हिंदू है हिंदी नहीं…’, हिंदी बनाम मराठी विवाद पर मनसे का पलटवार

नितेश राणे ने आगे कहा कि ‘जो कोई भी दंगा करने वाले लोग हैं, उनको हमारी हिंदुत्ववादी सरकार कड़ी से कड़ी सजा देगी। ऐसी सजा कि पाकिस्तान का अब्बा भी उनको याद करेगा।’

प्रज्ञा ठाकुर भी दे चुकी हैं हरे रंग पर बयान

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी प्रज्ञा ठाकुर के हरे रंग को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘आतंकवाद का कोई धर्म, जाति या रंग नहीं होता है। यह एक मानसिक विकृति और हिंसात्मक विचारधारा का परिणाम है।’ अनुराग भदौरिया ने आगे कहा कि ‘इससे समाज में नफरत और संकीर्णता को भी बढ़ावा मिलता है। मैं खुद हरा पहनता हूं, कोई भगवा, कोई सफेद तो कोई नीला रंग पहनते हैं। रंगों को आतंकवाद से जोड़ना बिकुल गलत है।’

ये भी पढ़ें: हिम्मत है तो नल बाजार और मोहमद अली रोड पर दिखाओ’, मराठी को लेकर शख्स की पिटाई पर भड़के महाराष्ट्र के मंत्री

First published on: Aug 04, 2025 12:38 PM

संबंधित खबरें