Maharashtra News: दीवाली और अन्य त्योहार पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के व्यापारियों को गिफ्ट दिया है. सरकार ने आदेश दिया है कि अब राज्य की दुकानें, होटल और अन्य प्रतिष्ठान अब 24 घंटे खुले रह सकेंगे. राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा जारी सरकारी निर्णय के अनुसार राज्य में शराब की दुकानों, बार परमिट रूम, हुक्का पार्लर, कंट्री बार को छोड़कर, अन्य सभी प्रतिष्ठान, भोजनालय और दुकानें अब 24 घंटे खुली रहेंगी.
राज्य सरकार के उद्योग विभाग ने जारी की नोटिफिकेशन
महाराष्ट्र सरकार ने दशहरे और आने वाले अन्य त्योहारों से पहले राज्य के व्यापारियों को तोहफा दिया है. राज्य सरकार के उद्योग विभाग की ओर से बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आदेश दिया है कि अब पूरे राज्य में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान दिन के 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन खुल सकेंगे. इसके लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपने कर्मचारियों की भी ड्यूटी अब 3 शिफ्टों में लगाई जाएगी. ऐसा करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है. दुकानों के अलावा इसके दायरे में होटल, रेस्टोरेंट और मॉल भी आएंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल सकेगी और कारोबारियों का व्यापार भी बढ़ेगा.
इन प्रतिष्ठानों को रखा गया बाहर
हालांकि इस नए नियम के दायरे में बार, शराब की दुकानों, बार परमिट रूम, हुक्का पार्लर, कंट्री बार नहीं आएंगे. यह पहले की तरह अपने तय नियमों और समय के अनुसार खुलेंगे और बंद होंगे. जो व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को 24 घंटे खोलना चाहते हैं. उनको लाइसेंस लेने के बजाए केवल अथॉरिटी के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दी जानकारी