---विज्ञापन---

Maharashtra Election Result: ‘कुछ तो गड़बड़ है, यह जनता का फैसला नहीं,’ शुरुआती रूझानों के बीच बोले संजय राउत

Sanjay Raut Raised Question on Early Trend: शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के शुरुआती रूझानों पर सवाल उठाए हैं। राउत ने कहा कि ये जनता का फैसला नहीं है। हर चुनाव क्षेत्र नोटों की मशीन लगाई गई थी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 23, 2024 11:39
Share :
Sanjay Raut Raised Question on Early Trend
Sanjay Raut Raised Question on Early Trend

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के शुरुआती रूझान सामने आ चुके हैं। सुबह 8 बजे मतगणना जारी है। अब तक के रूझानों में महायुति यानि एनडीए को बहुमत मिल गया है। 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार महायुति को 200 सीटें मिलती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी 49 सीटों पर आगे चल रही है। सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार आगे चल रहे हैं। इस बीच संजय राउत ने शुरुआती रूझानों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है, यह जनता का फैसला नहीं है।

संजय राउत ने कहा कि गड़बड़ हुई है, हम चुनाव नतीजे आने के बाद इस पर बात करेंगे। हर चुनाव क्षेत्र में नोटों की मशीन लगाई थी। शिंदे का एक भी उम्मीदवार गिरता नहीं है। शिंदे भी चुनाव से पहले ये दावा कर रहे थे कि हमारा एक भी सिटिंग विधायक गिरेगा नहीं। ऐसा होता है क्या चुनाव में कभी कि हमारा एक भी नहीं गिरेगा। ये कौनसा भरोसा है, ये कौनसा लोकतंत्र है? 200 के ऊपर किसी को नतीजे मिलते हैं क्या? इस राज्य में सबसे बड़ी बेईमानी हो गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः By Election Result 2024: पंजाब में BJP का सूपड़ा साफ, UP में NDA 6 सीटों पर आगे

राज्य की जनता बेईमान नहीं

राउत ने आगे कहा राज्य की जनता बेईमान नहीं है, लेकिन नतीजे आपने ऐसे दिए हैं कि राज्य की जनता को बेईमान ठहराया है। हमें ये नतीजे स्वीकार नहीं है और जनता को भी ये नतीजे कबूल नहीं है। आप हमें बताइये कि महाराष्ट्र में शिंदे को 60 सीटें कैसे मिल सकती है? अजित पवार को 40 सीटें और बीजेपी को 125 सीटें मिल रही है, क्या ये संभव है? इस राज्य की जनता बेईमान नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Election Result 2024: उद्धव की ये 5 गलत‍ियां पड़ गईं भारी, एनडीए को म‍िल गया तगड़ा फायदा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 23, 2024 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें