---विज्ञापन---

महाराष्ट्र की ये 5 सीटें, जहां 200 से 3000 वोटों के अंतर से हार-जीत हुई तय

Maharashtra Assembly Election Result 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला। राज्य की 5 विधानसभा सीटों पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस सीटों पर मामूली वोटों के अंतर से हार-जीत तय हुई।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 23, 2024 22:43
Share :
Maharashtra Election Result 2024
Maharashtra Election Result 2024 (File Photo)

Maharashtra Assembly Election Result 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के करीब-करीब परिणाम सामने आ गए हैं। राज्य में एक बार फिर महायुति की सरकार बन रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी (MVA) को बड़ा झटका लगा। इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। भारतीय जनता पार्टी को 133 सीटों पर जीत मिली, जबकि दूसरे नंबर एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पाले में 57 सीटें आईं। महराष्ट्र की 5 सीटों पर मामूली वोटों के अंतरों से हार-जीत तय हुई।

सकोली विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले ने 208 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 96795 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के अविनाश ब्राह्मणेकर को 96587 वोट मिले। वहीं, बुलढ़ाना सीट पर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर हुई। शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार गायकवाड़ संजय रामभाऊ ने शिवसेना (UBT) की प्रत्याशी जयश्री सुनील शेलके को 841 वोटों के अंतर से मात दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Kopri Pachpakhadi Vidhansabha Seat Result : कोपरी-पचपखड़ी में सीएम एकनाथ शिंदे 120717 वोटों से जीते, दिघे की हार

करजत जामखेड़ सीट पर सिर्फ 1200 वोटों से हारी बीजेपी

---विज्ञापन---

करजत जामखेड़ सीट पर भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एनसीपी (शरद गुट) के प्रत्याशी रोहित पवार ने 1243 वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार प्रो. रामशंकर शिंदे को पराजित किया। वहीं, नवापुर सीट पर दूसरे नंबर निर्दलीय उम्मीदवार रहे। कांग्रेस के उम्मीदवार शिरीषकुमार सुरुपसिंग नाईक ने निर्दलीय प्रत्याशी शरद कृष्णराव गावित को सिर्फ 1121 मतों के अंतर से हराया। तीसरे नंबर पर एनसीपी (अजित गुट) के उम्मीदवार भरत माणिकराव गावित रहे।

जानें राजूरा सीट से कौन मारा बाजी?

अगर राजूरा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। भाजपा उम्मीदवार देवराव भोंगले ने कांग्रेस के प्रत्याशी सुभाष रामचन्द्रराव धोटे को सिर्फ 3054 वोटों के अंतर से मात दी। तीसरे नंबर पर स्वतंत्र भारत पक्ष के प्रत्याशी एडवोकेट चटप वामनराव सदाशिव रहे।

यह भी पढ़ें : Mankhurd Shivaji Nagar Vidhansabha Seat Result : मानखुर्द शिवाजी नगर से SP के अबू आजमी 12686 वोटों से जीते

सीट – पार्टी – वोट का अंतर

सकोली – कांग्रेस – 208
बुलढाना – शिवसेना (शिंदे गुट) – 841
करजत जामखेड़ – एनसीपी (SP) – 1243
नवापुर – कांग्रेस – 1121
राजूरा – बीजेपी – 3054

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 23, 2024 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें