---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में 2 भीषण सड़क हादसे, 2 की मौत, दो घायल

मुंबई-आगरा हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा कुंदाने फाटा के पास हुआ। वहीं, दूसरा हादसा वरखड़े फाटा के पास हुआ। पढ़ें धुले से पवन मराठे की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 7, 2025 21:02

मुंबई-आगरा हाईवे पर रविवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा कुंदाने फाटा के पास हुआ, जहां धुले के लोकप्रिय रील स्टार शुभम सांघवी की दोपहिया वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। शुभम की असामयिक मौत से स्थानीय स्तर पर शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों हादसों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दूसरा हादसा वरखड़े फाटा पर हुआ

दूसरा हादसा वरखड़े फाटा के पास घटित हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रॉली फ्लाईओवर से जा टकराई, जिसमें ट्रॉली चालक की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

पुलिस ने शुरू किया बचाव कार्य

घटनाओं की जानकारी मिलते ही आजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों मामलों में पोस्टमार्टम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इन दोनों हादसों ने एक बार फिर से हाईवे पर लापरवाह गति और सावधानी की कमी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- अर्थी पर रखा था शव, अंतिम संस्कार से पहले अचानक से हिलने लगी बॉडी, हर कोई हैरान

---विज्ञापन---
First published on: Sep 07, 2025 08:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.