---विज्ञापन---

Maharashtra: चुनाव से पहले धनंजय मुंडे की बढ़ी मुश्किलें, अंजलि दमानिया ने लगाए आरोप

Activist Anjali Damania Alleges On Dhananjay Munde: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 4, 2025 18:40
Share :
Activist Anjali Damania Alleges On Dhananjay Munde
Activist Anjali Damania Alleges On Dhananjay Munde

Activist Anjali Damania Alleges On Dhananjay Munde: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। बीड जिले में सरपंच की हत्या के मामले में निशाने पर चल रहे धनंजय मुंडे पर अब नए आरोप लगे हैं। दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया है कि पिछली महायुति सरकार में कृषि विभाग में 88 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था और उस वक्त धनंजय मुंडे कृषि मंत्री थे।

अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया कि पिछली महायुति सरकार में राज्य के किसानों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सीधे बैंक खाते में पैसे भेजने की बजाय उपकरण और फर्टिलाइजर अधिक कीमत पर खरीदकर किसानों को दिए गए, जिसमें करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया। दमानिया ने कहा कि साल 2016 में ही केंद्र सरकार ने किसानों को डीबीटी के जरिए ही योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया था।

---विज्ञापन---

अंजलि के आरोपों पर मुंडे का पलटवार 

अंजलि दमानिया ने यह भी आरोप लगाया कि पांच चीजों की खरीद में भारी धांधली की गई, जिनमें नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, बैट्री स्प्रे, मेथाल्डिहाइड और कॉटन बैग शामिल हैं। अंजलि दमानिया के इस आरोप पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि अंजलि दमानिया ने जो भी आरोप लगाया है, वो सब बेबुनियाद हैं।

मुंडे ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंजलि दमानिया ने जो आरोप लगाया है, वो पूरी तरह से झूठे हैं। मैं मानता हूं कि खुद अंजलि दमानिया भी कभी आत्म चिंतन करें कि जब से वह किसी पर आरोप लगाती हैं, तब से लेकर आज तक उन्होंने कभी एक भी आरोप साबित किया है क्या?

---विज्ञापन---

धनंजय मुंडे ने अंजलि दमानिया से सवाल पूछा कि क्या उन्हें कृषि विभाग की जानकारी है? क्या अंजलि दमानिया सिर्फ मीडिया में रहने के लिए ऐसा कर रही हैं? अंजलि दमानिया जितने भी आरोप लगाती हैं, वो कभी सिद्ध नहीं हुए हैं। मीडिया मेरे खिलाफ ही ट्रायल चला रही है और मुझे बदनाम करने का काम शुरू किया है। इसके पीछे कोई है, कौन है, पता नहीं, मुझे बदनाम करने के अलावा कुछ नहीं है।

मेरे ऊपर लगे आरोप सरासर झूठे- धनंजय मुंडे

हालांकि, उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप सरासर झूठे हैं, तथा उनमें सनसनी फैलाने के अलावा कुछ भी नहीं है। धनंजय मुंडे ने कहा कि मैं उन लोगों को शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने मुझ पर आरोप लगाने का मौका दिया। अंजलि दमानिया द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में मेरा साफ मत है कि वे सनसनी फैलाने तथा आवेश में आकर झूठे आरोप लगाने के अलावा और कुछ नहीं हैं, जैसा कि उनका स्वभाव है। मार्च 2024 में जिस टेंडर प्रक्रिया पर उन्होंने आपत्ति जताई थी, वह सरकारी नियमों के अनुसार लागू की गई थी।

हालांकि, अंजलि दमानिया पिछले 58 दिनों से मुझ पर अलग-अलग आरोप लगा रही हैं। कुछ दिन पहले दमानिया ने संतोष देशमुख हत्या मामले में भी ऐसा ही आरोप लगाया था। इसमें उन्होंने कहा कि कुछ आरोपियों की हत्या कर दी गई। वे सनसनी पैदा करने और प्रसिद्धि पाने के लिए आरोप लगाते हैं। धनंजय मुंडे ने कहा कि दूसरों को बदनाम करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। अंजलि दमानिया द्वारा लगाए गए आरोपों में डीबीटी को क्या शामिल करना चाहिए? क्या नहीं होना चाहिए? किसी भी मामले को डीबीटी से बाहर रखने के लिए कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री की अनुमति जरूरी है। धनंजय मुंडे ने कहा कि जब मैं कृषि मंत्री था, तब भी ये प्रक्रियाएं पूरी की गई थीं।

यूरिया की खरीद में धांधली का आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नैनो उर्वरकों के मामले में सबसे अधिक प्रोत्साहन दिया। पीएम मोदी के प्रोत्साहन के बाद महाराष्ट्र ने 4 लाख किसानों को नैनो उर्वरक उपलब्ध कराया। नैनो उर्वरक की खरीद केंद्र सरकार के अधीन एक कंपनी से की गई थी। नैनो फर्टिलाइजर की कीमत आज भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक समान है और हमने यह उर्वरक कम कीमत पर उपलब्ध कराया।

नैनो उर्वरक से किसानों की आय में काफी वृद्धि होती है। इसलिए इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं है। हालांकि, दमानिया मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। उसने पहले ही कई लोगों को बदनाम करने का काम अपने हाथ में ले लिया था। अब मैं इस प्रकरण में हूं, तो मुझे आश्चर्य नहीं है।

ये भी पढ़ें-  हरिद्वार से मुंबई घूमने गई 55 वर्षीय महिला से ट्रेन में रेप, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 04, 2025 06:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें