---विज्ञापन---

मुंबई

‘फडनवीस मंत्रिमंडल से दागी मंत्री निकालो…’, पार्टी बदलने की खबरों पर क्या बोले कांग्रेस MLA

Maharashtra politics latest news: महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने एनसीपी कोटे के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे के लिए सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार में कई मंत्री दागी है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 5, 2025 11:49
Congress demand punishment for Munde
Congress demand punishment for Munde

Congress demand punishment for Munde: महाराष्ट्र में सरपंच हत्याकांड के कारण एनसीपी कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे की कुर्सी चली गई। उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि उनके करीबी और सहयोगी वाल्मीकि कराड इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। ऐसे में अब इस मामले में धनंजय मुंडे की समस्या भी बढ़ सकती है। हालांकि उन्होंने बीमार होने का हवाला देकर कुछ दिनों के लिए आराम करने की बात कही है। इस बीच विपक्षी पार्टियां उन पर लगातार निशाना साध रही है।

कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल में कई मंत्री दागी है, हमारी मांग है कि उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल देना चाहिए। हमें ऐसा लगता है कि अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जो स्क्रिप्ट बीजेपी ने दी है, वही बात अबू आजमी कर रहे हैं। धनंजय मुंडे ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है, लेकिन उनको भी सजा देने की जरूरत है। कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि पंकजा मुंडे भी उन पर सवाल उठा चुकी थी। उनको इस्तीफा बहुत पहले दे देना चाहिए। पद पर रहकर वे साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः 15 Video और 8 फोटो…महाराष्ट्र में धनंजय मुंडे के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी

इस्तीफे के बाद क्या बोले धनंजय मुंडे

बता दें कि मंगलवार को इस्तीफे के बाद धनंजय मुंडे ने कहा कि जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, उसे देखकर मेरा मन व्यथित हो गया है। अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। इसके अलावा कुछ दिनों से बीमार हूं। ऐसे में डाॅक्टरों ने मुझे आराम की सलाह दी है।

---विज्ञापन---

बीड से एनसीपी (एसपी) विधायक संदीप क्षीरसागर ने कहा कि बीड के लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखीं तो तनाव बढ़ गया है। अच्छा है कि धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। भले ही यह देर से आया है। इस मामले में पुलिस की एसआईटी अब वाल्मीकि कराड समेत 7 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा, CM फडणवीस का बयान आया सामने

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 05, 2025 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें