Congress demand punishment for Munde: महाराष्ट्र में सरपंच हत्याकांड के कारण एनसीपी कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे की कुर्सी चली गई। उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि उनके करीबी और सहयोगी वाल्मीकि कराड इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। ऐसे में अब इस मामले में धनंजय मुंडे की समस्या भी बढ़ सकती है। हालांकि उन्होंने बीमार होने का हवाला देकर कुछ दिनों के लिए आराम करने की बात कही है। इस बीच विपक्षी पार्टियां उन पर लगातार निशाना साध रही है।
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल में कई मंत्री दागी है, हमारी मांग है कि उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल देना चाहिए। हमें ऐसा लगता है कि अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जो स्क्रिप्ट बीजेपी ने दी है, वही बात अबू आजमी कर रहे हैं। धनंजय मुंडे ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है, लेकिन उनको भी सजा देने की जरूरत है। कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि पंकजा मुंडे भी उन पर सवाल उठा चुकी थी। उनको इस्तीफा बहुत पहले दे देना चाहिए। पद पर रहकर वे साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते थे।
ये भी पढ़ेंः 15 Video और 8 फोटो…महाराष्ट्र में धनंजय मुंडे के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी
इस्तीफे के बाद क्या बोले धनंजय मुंडे
बता दें कि मंगलवार को इस्तीफे के बाद धनंजय मुंडे ने कहा कि जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, उसे देखकर मेरा मन व्यथित हो गया है। अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। इसके अलावा कुछ दिनों से बीमार हूं। ऐसे में डाॅक्टरों ने मुझे आराम की सलाह दी है।
बीड से एनसीपी (एसपी) विधायक संदीप क्षीरसागर ने कहा कि बीड के लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखीं तो तनाव बढ़ गया है। अच्छा है कि धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। भले ही यह देर से आया है। इस मामले में पुलिस की एसआईटी अब वाल्मीकि कराड समेत 7 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा, CM फडणवीस का बयान आया सामने