Eknath Shinde Death Threat: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। मेल में कार को बम से उड़ाने की बात लिखी है। यह मेल तीन-चार लोगों को मिला है। इसमें गोरगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन और राज्य सचिवालय शामिल हैं। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि ये धमकी किसने और कहां से दी है।
पिछले महीने मिली थी धमकी
बता दें कि पिछले महीने भी एकनाथ शिंदे को धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। पुलिस ने तब कहा था कि 27 साल के युवक को सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट के जरिए शिंदे को धमकी देने के आरोप में अरेस्ट किया गया था। धमकी के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद आरोपी हितेश धेंडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मामले में ठाणे के डीसीपी प्रशांत कदम ने कहा कि आरोपी ने दोस्त के मोबाइल का इस्तेमाल करके इस्टाग्राम पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ धमकी भरी पोस्ट की। मामले को लेकर श्रीनगर में एफआईआर दर्ज की गई।
ये भी पढ़ेंः संभाजी महाराज पर ‘आपत्तिजनक’ कंटेंट को लेकर CM फडणवीस का एक्शन, विकिपीडिया के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
गौरतलब है कि दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ दिल्ली में हैं। फिलहाल वे एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Political Crisis: CM फडणवीस ने शिंदे गुट के 20 विधायकों की सुरक्षा हटाई