---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी, मेल में कार उड़ाने की बात

Maharashtra Deputy CM bomb threat: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मेल कर भेजी गई है। मेल में उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 20, 2025 14:13
Eknath Shinde
Eknath Shinde

Eknath Shinde Death Threat: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। मेल में कार को बम से उड़ाने की बात लिखी है। यह मेल तीन-चार लोगों को मिला है। इसमें गोरगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन और राज्य सचिवालय शामिल हैं। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि ये धमकी किसने और कहां से दी है।

पिछले महीने मिली थी धमकी

बता दें कि पिछले महीने भी एकनाथ शिंदे को धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। पुलिस ने तब कहा था कि 27 साल के युवक को सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट के जरिए शिंदे को धमकी देने के आरोप में अरेस्ट किया गया था। धमकी के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद आरोपी हितेश धेंडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मामले में ठाणे के डीसीपी प्रशांत कदम ने कहा कि आरोपी ने दोस्त के मोबाइल का इस्तेमाल करके इस्टाग्राम पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ धमकी भरी पोस्ट की। मामले को लेकर श्रीनगर में एफआईआर दर्ज की गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः संभाजी महाराज पर ‘आपत्तिजनक’ कंटेंट को लेकर CM फडणवीस का एक्शन, विकिपीडिया के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

गौरतलब है कि दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ दिल्ली में हैं। फिलहाल वे एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Political Crisis: CM फडणवीस ने शिंदे गुट के 20 विधायकों की सुरक्षा हटाई

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 20, 2025 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें