---विज्ञापन---

मुंबई

टिंडर पर हुई दोस्ती…महिला से मिलने पहुंचा तो बन गया शिकार, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

Dating App Fraud: आज के आधुनिक युग में बहुत से लोग डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे जुड़े कई फ्रॉड के मामले सामने आते हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के वसई-विरार क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर एक पुरुष लूट का शिकार बन गया। पढ़िए अंकुश जायसवाल की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 12, 2025 15:42
Maharashtar Dating App Fraud

Dating App Fraud: डिजिटल दौर में जहां एक ओर टेक्नोलॉजी लोगों को करीब ला रही है, वहीं कुछ अपराधी इसका गलत इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मीरा-भायंदर, वसई-विरार क्षेत्र से, जहां टिंडर जैसे डेटिंग ऐप का दुरुपयोग कर एक गिरोह लोगों को लूट रहा था। इस गिरोह का भंडाफोड़ एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने किया है।

ऐसे रचा गया था जाल

शिकायतकर्ता की टिंडर ऐप पर एक महिला से पहचान हुई, जो सागर रावल नाम के युवक द्वारा बनाया गया फर्जी प्रोफाइल था। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और एक दिन महिला ने शिकायतकर्ता को कॉफी पर बुलाया। मिलने के बाद महिला ने उसे अपने घर आने का न्योता दिया और मसाज देने का झांसा दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन है मंत्री संजय शिरसाठ? जिसका कैश के साथ वीडियो वायरल, जो एकनाथ शिंदे के कैबिनेट में शामिल

तीन लाख रुपये से ज्यादा की लूट

जैसे ही शिकायतकर्ता घर के कमरे में दाखिल हुआ, तभी महिला ने उसे कपड़े उतारने को कहा। उसी दौरान, चार अन्य आरोपी सागर रावल, ऋषभ शिंदे, सोनू शेख, पाजी और महिला कमरे में घुस आए और उसे धमकाने लगे। आरोपियों ने 10 लाख रुपये की मांग की और उसे पीटते हुए बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता की सोने को चेन बेचने के लिए मजबूर किया गया और करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की गई।

पुलिस की तफ्तीश और गिरफ्तारियां

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने तत्काल जांच शुरू की। एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने सबसे पहले सागर रावल और ऋषभ शिंदे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए, जिनकी भी गिरफ्तारी कर ली गई।

हाल ही में डेटिंग ऐप पर ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने फर्जी आईडी बनाई। उसने खुद को एक बिजनेसमैन बताया। इस शख्स ने करीब 42 लाख रुपये की ठगी की है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  

ये भी पढ़ें: रील बनाना पड़ा भारी, 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, वीडियो वायरल

First published on: Jul 12, 2025 10:24 AM

संबंधित खबरें