---विज्ञापन---

मुंबई

पंकजा मुंडे को अश्लील कॉल और मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल कर रही जांच

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पुणे से एक 25 वर्षीय युवक अमोल काले को अरेस्ट किया है, जिस पर बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को अश्लील कॉल और मैसेज भेजने का आरोप है।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Deepti Sharma Updated: May 2, 2025 13:52
Bjp Leader Pankaja Munde

महाराष्ट्र की वरिष्ठ नेता और मंत्री पंकजा मुंडे को अश्लील कॉल और आपत्तिजनक मैसेज भेजकर मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप में पुणे निवासी अमोल काले (25) को महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपने कृत्य को स्वीकार कर लिया है और फिलहाल उसे आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

महाराष्ट्र साइबर सेल के मुताबिक, पंकजा मुंडे को बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील कॉल और मैसेज आ रहे थे, इस बारे में महाराष्ट्र बीजेपी के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर निखिल भामरे ने साइबर पुलिस में मामला दर्ज किया। जांच में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे पुणे से धर दबोचा गया।

---विज्ञापन---

विभाग ने नागरिकों से अपील की

आरोपी अमोल काले के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने यह कबूल किया है कि वह जानबूझकर पंकजा मुंडे को परेशान कर रहा था। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सार्वजनिक पदों पर आसीन व्यक्तियों को निशाना बनाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा के लिए भी खतरा है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार की घटनाओं की तुरंत जानकारी दें ताकि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

बीड का रहने वाला है अमोल

आरोपी को लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि आरोपी की मंशा का पता लग सके। पुलिस के अनुसार, आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र के बीड जिले के परली का रहने वाला है और पुणे में रहकर पढ़ रहा है। साइबर पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने कॉल और मैसेज में गंदी भाषा का इस्तेमाल किया था। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में ‘Call Hindu’ ऐप हुआ लॉन्च, मिलेंगे रोजगार के मौके, मोबाइल वर्जन जल्द

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: May 02, 2025 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें