महाराष्ट्र की वरिष्ठ नेता और मंत्री पंकजा मुंडे को अश्लील कॉल और आपत्तिजनक मैसेज भेजकर मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप में पुणे निवासी अमोल काले (25) को महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपने कृत्य को स्वीकार कर लिया है और फिलहाल उसे आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
महाराष्ट्र साइबर सेल के मुताबिक, पंकजा मुंडे को बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील कॉल और मैसेज आ रहे थे, इस बारे में महाराष्ट्र बीजेपी के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर निखिल भामरे ने साइबर पुलिस में मामला दर्ज किया। जांच में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे पुणे से धर दबोचा गया।
विभाग ने नागरिकों से अपील की
आरोपी अमोल काले के खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने यह कबूल किया है कि वह जानबूझकर पंकजा मुंडे को परेशान कर रहा था। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सार्वजनिक पदों पर आसीन व्यक्तियों को निशाना बनाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा के लिए भी खतरा है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार की घटनाओं की तुरंत जानकारी दें ताकि ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
बीड का रहने वाला है अमोल
आरोपी को लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि आरोपी की मंशा का पता लग सके। पुलिस के अनुसार, आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र के बीड जिले के परली का रहने वाला है और पुणे में रहकर पढ़ रहा है। साइबर पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने कॉल और मैसेज में गंदी भाषा का इस्तेमाल किया था। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया था।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में ‘Call Hindu’ ऐप हुआ लॉन्च, मिलेंगे रोजगार के मौके, मोबाइल वर्जन जल्द