---विज्ञापन---

मजबूरी या कुछ और… BJP के विरोध के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को क्यों दिया टिकट?

Why Ajit Pawar Give Ticket Nawab Malik: बीजेपी के तमाम विरोध को दरकिनार करते हुए महाराष्ट्र में नामांकन के आखिरी दिन अजित पवार ने नवाब मलिक को शिवाजीनगर सीट से टिकट दे दिया। ऐसे में आइये जानते हैं नवाब मलिक, अजित पवार के लिए मजबूरी है या जरूरी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 30, 2024 08:52
Share :
Maharashtra Chunav 2024 Why Ajit Pawar give ticket Nawab Malik
नवाब मलिक अजीत पवार की पार्टी के सिंबल पर एनसीपी के उम्मीदवार हैं। फाइल फोटो

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन था। नामांकन के आखिरी दिन अजित पवार ने बड़ा दांव चलते हुए बीजेपी के विरोध के बावजूद नवाब मलिक को मुंबई की शिवाजीनगर सीट से उम्मीदवार बना दिया। इसके अलावा उन्होंने निर्दलीय के तौर पर भी नामांकन किया।

बीजेपी नवाब मलिक की उम्मीदवारी का पहले दिन से ही विरोध कर रही है। बीजेपी नवाब मलिक के दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन, मनी लाॅन्ड्रिंग मामले का हवाला देते हुए उनका विरोध कर रही थी। नामांकन के आखिरी दिन भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। उन्हें पार्टी की ओर से एबी फाॅर्म नहीं मिला था। अजित पवार ने इस मामले में चुप्पी साध रखी थी। ऐन वक्त पर अजित पवार ने उन्हें मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से एनसीपी का टिकट दे दिया। ऐसे में आइये जानते हैं नवाब मलिक के लिए अजित पवार ने बीजेपी से पंगा क्यों लिया?

---विज्ञापन---

नवाब मलिक मजबूरी या जरूरी

अजित पवार के लिए नवाब मलिक मजबूरी भी है और जरूरी भी। मुस्लिम बहुल सीट मानखुर्द में नवाब मलिक के सामने सपा के बड़े नेता अबू आजमी हैं। आजमी इस क्षेत्र के बड़े नता हैं। पिछले चुनाव में अबू आजमी ने इस सीट से शिवसेना के नेता को हराया था।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कैसे महायुति से 292 तो MVA से 296 उम्मीदवार उतरे?

---विज्ञापन---

मुस्लिम वोट बैंक बड़ा कारण

एक बड़ा कारण एनसीपी का अल्पसंख्यक वोट बैंक भी है। नवाब मलिक की अल्पसंख्यकों में अच्छी पैठ है, उनकी बदौलत ही एनसीपी ने कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की थी। ऐसे में अल्पसंख्यक वोट बटोरने के लिए अजित पवार को नवाब मलिक की जरूरत है।

एनसीपी के पास ठोस विकल्प की कमी

नवाब मलिक 5 बार से अणुशक्ति नगर से विधायक हैं। वे इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी के विरोध के चलते एनसीपी ने इस सीट से उनकी बेटी सना मलिक को टिकट दे दिया। मानखुर्द सीट से एनसीपी के पास कोई ठोस विकल्प नहीं था। इसलिए अजित पवार ने बीजेपी के विरोध को दरकिनार कर नवाब मलिक को टिकट दे दिया।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: 2 मिनट लेट हुए तो मंत्री जी नहीं कर पाए नामांकन, टिकट नहीं मिलने पर छोड़ी थी कांग्रेस

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 30, 2024 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें