---विज्ञापन---

BJP के विरोध के बावजूद नवाब मलिक NCP से लड़ेंगे चुनाव, अजित पवार ने लगाई मुहर

Ajit Pawar Give AB form to Nawab Malik: बीजेपी के तमाम विरोध के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को टिकट देने का फैसला कर लिया है। वे शिवाजीनगर से आज नामांकन फाॅर्म दाखिल कर सकते हैं।  

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 29, 2024 12:56
Share :
Maharashtra Chunav 2024 Ajit Pawar Give AB form to Nawab Malik
अजित पवार ने नवाब मलिक के लिए किया चुनाव प्रचार। (File Photo)

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज आखिरी दिन है। एनसीपी अजित पवार ने नवाब मलिक को एबी फाॅर्म दे दिया है। वे थोड़ी देर बाद ही नामांकन करेंगे। अजित पवार की पार्टी एनसीपी महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं। बीजेपी ने मलिक को टिकट देने का विरोध किया था। हालांकि मलिक ने कह दिया था कि वे हर हाल में नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद जब उन्हें पार्टी की ओर से एबी फाॅर्म मिल गया तो उन्हें इशारा हो गया है कि वे नामांकन के लिए तैयार रहें।

बता दें कि नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ है। वे पांच बार से अणुशक्तिनगर सीट से विधायक रह चुके हैं। इस बार बीजेपी के विरोध की वजह से उनकी सीट पर उनकी बेटी सना मलिक को एनसीपी ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं एनसीपी शरद पवार ने स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को टिकट दिया है। नवाब मलिक पीएमएलए के मामले में मेडिकल बेल पर बाहर हैं। ऐसे में एनसीपी के टिकट पर शिवाजी नगर मानखुर्द से सपा के अबू आजमी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: BJP की चौथी लिस्ट में कौन-कहां से उम्मीदवार? अब तक 148 प्रत्याशी घोषित

जानें क्या हैं फाॅर्म ए और बी

चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार नामांकन भरते समय फाॅर्म ए और फाॅर्म बी का इस्तेमाल करता है। ये दोनों फाॅर्म उम्मीदवार की चुनावी प्रकिया के बारे में जानकारी देते हैं। फाॅर्म ए का इस्तेमाल उन राजनीतिक दलों द्वारा किया जाता है, जो अपने उम्मीदवारों को नामांकित करने के लिए चुनाव आयोग को जानकारी प्रदान करते हैं। फाॅर्म में राजनीतिक दल का नाम, पार्टी का चिन्ह और उम्मीदवार का नाम शामिल होता है। आमतौर पर इसे पार्टी के प्रतिनिधि द्वारा भरा जाता है।

---विज्ञापन---

वहीं फाॅर्म बी उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी और उसकी पात्रता को प्रमाणित करने के लिए काम में आता है। इसमें उम्मीदवार का नाम, पता और अन्य आवश्यक विवरण होते हैं।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: मुंबादेवी से BJP के पूर्व विधायक ने की बगावत, शाइना एनसी की राह मुश्किल

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 29, 2024 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें