---विज्ञापन---

‘दादा ने मर्दानगी से मुझे उम्मीदवार बनाया…’, अजित पवार की मौजूदगी नवाब मलिक ने ऐसा क्यों कहा?

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में अजित पवार ने बीजेपी के खिलाफ जाकर नवाब मलिक को शिवाजी मानखुर्द सीट से प्रत्याशी बनाया। अब नवाब मलिक ने उनकी मौजूदगी में अजित पवार की खुले दिल से तारीफ की है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 8, 2024 07:43
Share :
Nawab Malik on BJP and Ajit Pawar
Nawab Malik

Nawab Malik on BJP and Ajit Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सबसे हाॅट सीटों में से एक है मानखुर्द शिवाजी नगर। गुरुवार को एनसीपी के उम्मीदवार नवाब मलिक ने यहां पर रैली की। रैली में अजित पवार ने भी शिरकत की। प्रचार के दौरान नवाब मलिक ने अजित पवार की तारीफ की। रैली के दौरान मलिक ने कहा आज अजित पवार के स्वागत के लिए जगह-जगह पर लोग खड़े हैं। दादा ने मर्दानगी के साथ मुझे उम्मीदवार बनाया है।

नवाब मलिक यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा अजित पवार के साहस को सलाम करने के लिए लोग यहां खड़े हैं। मैं बीजेपी से नहीं, मैं राष्ट्रवादी से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं राष्ट्रवादी का उम्मीदवार हूं। बीजेपी-शिवसेना ने मेरे खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया है। महायुति और एमवीए मेरे खिलाफ है, लेकिन जनता मेरे साथ है। नवाब मलिक ने आगे कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता था, सना को चुनाव लड़ना था। मैंने सोच लिया था कि मैं अब राजनीति में चुनाव नहीं लडूंगा। मानखुर्द के लोगों ने मुझसे कहा कि हमें नशाखोरी और गुदागर्दी से आजादी चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘किसी भी धर्म या जाति का हो…’, बीजेपी के विरोध के बाद भी नवाब मलिक के चुनाव प्रचार में पहुंचे अजित पवार

मैं लोगों के आग्रह पर चुनाव लड़ रहा हूं

नवाब मलिक ने आगे कहा कि यहां पर जो उम्मीदवार खड़े है, उनको धमकी दी गई या पैसे से खरीद लिया गया। नवाब मलिक को पैसे से नहीं खरीदा जा सकता, ना किसी से डर सकता है। लोगों के आग्रह पर मैं चुनाव लड़ रहा हूं। यह चुनाव मैं नहीं यहां के लोग लड़ रहे हैं। लोगों ने चुनाव अभियान अपने हाथ में ले लिया है, नतीजा चैंकाने वाला होगा।

---विज्ञापन---

अजित पवार गुरुवार को अणुशक्तिनगर भी पहुंचे, जहां उन्होंने सना मलिक के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि लोगों से हम नहीं हमारा काम बोल रहा है। लोगों में लाडली बहना योजना को लेकर बहुत ही जोश है।

ये भी पढ़ेंः चुनाव जीता तो सभी कुंवारों की शादी करा दूंगा! महाराष्ट्र में शरद पवार के उम्मीदवार का अजब वादा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 08, 2024 07:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें