---विज्ञापन---

कौन हैं नरेंद्र भोंडेकर? मंत्री पद नहीं मिलने पर Maharashtra मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही दिया इस्तीफा

Maharashtra Cabinet Expansion नरेंद्र भोंडेकर का जन्म भंडारा इलाके में हुआ था। उनकी पढ़ाई घर के पास ही एक स्कूल में हुई थी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 15, 2024 17:44
Share :
Maharashtra Cabinet Expansion 2024, Narendra Bhondekar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Shiv Sena. BJP, Bhandara Assembly Seat
नरेंद्र भोंडेकर

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में शनिवार दोपहर मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना शिंदे गुट के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने पार्टी के उप नेता और शिवसेना विभागीय समन्वयक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। भंडारा सीट से विधायक नरेंद्र नई कैबिनेट में मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हैं।

जानकारी के अनुसार साल 2009 में नरेंद्र पहली कार भंडारा विधानसभा सीट से शिवसेना की टिकट पर चुनाव जीते थे, उस समय वे महज 30 साल के थे। इलाके में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले नरेंद्र अपने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के काम और विकास कार्य के लिए जाने जाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘सिर्फ ढाई साल के लिए बनाएंगे मंत्री…’, कैबिनेट गठन से पहले रैली में अजित पवार का ऐलान

2022 बगावत के समय दिया था एकनाथ शिंदे का साथ 

साल 2019 में नरेंद्र को शिवसेना ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद वह भंडारा सीट से निर्दलीय खड़े हुए और चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके बाद साल 2022 में जब शिवसेना में बगावत हुई और एकनाथ शिंदे अलग हुए तो नरेंद्र उन निर्दलीय विधायकों में शामिल थे जिन्होंने शिंदे गुट का समर्थन किया। यही वजह है कि वह इस कार 2024 में शिंदे की पार्टी की भंडारा सीट से चुनाव मैदान में उतरे और फिर जीतकर आए हैं।

किसान परिवार के नरेंद्र की है शिक्षित नेता की छवि

नरेंद्र भोंडेकर का जन्म भंडारा इलाके में हुआ था। उनकी पढ़ाई घर के पास ही एक स्कूल में हुई थी। जानकारी के अनुसार वह किसान परिवार से हैं और इलाके में उनकी एक शिक्षित और सरलता से उपलब्ध नेता में उनकी गिनती है। सभी पार्टियों और समाज के लोगों में वह अपने पकड़ रखते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 बार के विधायक, फडणवीस के करीबी…रवींद्र दत्तात्रेय चव्हाण कौन? जो बन सकते हैं महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 15, 2024 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें