---विज्ञापन---

Maratha Reservation: कैबिनेट में प्रस्ताव मंजूर, 7 पॉइंट में जानें क्या है प्रावधान और कैसे मिलेगा आरक्षण?

Maratha Reservation Latest Update: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने मराठा आरक्षण प्रस्ताव और इसके मसौदे को मंजूरी दे दी है। अब मसौदे को विधानसभा में पेश करके पास कराया जाएगा। इसमें नियमों के अनुसार और कानून के दायरे में रहकर मराठों को आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है, जानिए क्या हैं नियम और कितना मिलेगा आरक्षण?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 20, 2024 13:54
Share :
Manoj Jarange With Maharashtra CM Eknath Shinde
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठों को आरक्षण देने की तैयारी शुरू कर दी है।

Maratha Reservation Proposal Latest Update: मराठा आरक्षण को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। महाराष्ट्र की सरकार ने मराठा आरक्षण प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। कैबिनेट मीटिंग में विचार विमर्श के बाद CM एकनाथ शिंदे ने आरक्षण प्रस्ताव पर मुहर लगाई।

अब महाराष्ट्र में मराठों को शिक्षा क्षेत्रों और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। पिछले करीब 10 साल से आरक्षण के लिए मराठा समुदाय के लोग संघर्ष कर रहे थे। पिछले महीने मनोज जरांगे के नेतृत्व में हुए आंदोलन को खत्म करने के लिए शिंदे सरकार ने मराठों को आरक्षण देने की घोषणा की थी।

---विज्ञापन---

 

विधानसभा के विशेष सत्र में पेश होगा बिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज से महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। इस बीच हुई कैबिनेट मीटिंग में आरक्षण के मसौदे को मंजूरी दी गई। अब बिल विधानसभा में पेश किया जाएगा। सभी विधायकों से विचार विमर्श और चर्चा करने के बाद बिल को पास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि कानूनी दायरे में रहकर मराठों को आरक्षण दिया जाएगा। मसौदा ऐसे तैयार किया गया है कि OBC या दूसरे किसी समाज का अधिकार न छिने। वहीं महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि आरक्षण के प्रावधानों का मनोज जरांगे खुलकर समर्थन करें और कराएं, इसकी हमें उम्मीद है।

 

प्रस्ताव से जुड़ी अहम जानकारियां

  • राज्य पिछड़ा आयोग ने मराठा आरक्षण पर एक रिपोर्ट शिंदे सरकार को सौंपी है, जिसे सदन में पेश किया जाएगा।
  • आयोग ने 1.58 लाख मराठा परिवारों का सर्वे किया। 21.22 फीसदी मराठा गरीबी रेखा से नीचे गुजारा कर रहे हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सुसाइड करने वाले किसानों में 94 फीसदी मराठा समुदाय के किसान होते हैं।
  • रिपोर्ट में 28 प्रतिशत मराठा समुदाय को पिछड़ा वर्ग घोषित करने और नियमानुसार आरक्षण देने की सिफारिश है।
  • मराठा समुदाय के लोग 12 से 15 प्रतिशत आरक्षण मांग रहे, सरकार का प्रस्ताव 10 प्रतिशत आरक्षण देने का है।
  • प्रस्तावित प्रावधानों के अनुसार, एजुकेशन सेक्टर में मराठों को रिजर्वेशन उच्च शिक्षण संस्थानों में ही दिया जाएगा।
  • मराठों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने के साथ ही महाराष्ट्र में कुल जातिगत आरक्षण 72 प्रतिशत हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 20, 2024 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें