---विज्ञापन---

होमवर्क में गलती को लेकर थर्ड डिग्री टॉर्चर, टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा

Teacher Beat Student Mistake in Homework: पिटाई करने पर छात्र के माता-पिता ने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 10, 2023 15:23
Share :

Teacher Beat Student Mistake in Homework: अक्सर ऐसा होता है कि टीचर छात्रों को क्लास कुछ पढ़ाता है और वो छात्र को समझ में नहीं आता। ऐसे में होमवर्क के अंदर छात्रों का गलती होना सभाविक है और उस गलती पर टीचर का पिटाई भी सभाविक है। लेकिन नवी मुंबई में एक टीचर को होमवर्क में गलती करने पर छात्र की पिटाई करना काफी मंहगा पड़ गया। पिटाई करने पर छात्र के माता-पिता ने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

टीचर के खिलाफ शिकायत

ये मामला नवी मुंबई के कोपरखैरणे पुलिस थाने के घनसोली का है। जानकारी के अनुसार, घनसोली में प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाली महिला टीचर ने गणित के होमवर्क में गलती करने पर 14 साल की एक छात्रा की बांस की छड़ी से बुरी तरह पिटाई की। छात्रा के माता-पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कोचिंग की मैथ्स टीचर ने होमवर्क में गलती होने पर उनकी 14 साल की बेटी की काफी बुरी तरह पीटाई की, जिससे उसके शरीर पर मार के निशान उभर आए हैं। माता-पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस टीचर के खिलाफ IPC की धारा 324 और किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: CM नीतीश पर भड़के चिराग पासवान, बोले- PM मोदी के सामने क्या कहेंगे सोचिए, अपनी बेइज्जती मत करवाना

ओडिशा में छात्र की मौत

बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही ओडिशा के जाजपुर जिले से भी ऐसी एक खबर सामने आई थी। जहां टीचर की सजा की वजह से चौथी क्लास के छात्र की मौत हो गई थी। इस मामले में छात्र बाकी छात्रों के साथ विद्यालय के पार्क में खेल रहा था। बच्चों की आवाज सुनकर एक शिक्षक ने छात्र को खेलने के लिए सजा दी और उससे उट्ठक-बैठक लगाने के लिए कहा। सजा के तौर पर उठक-बैठक लगाते हुए छात्र अचानक से बेहोश हो गया। छात्र की बिगड़ती हालत को देख उसे नजदीकी सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे SBC अस्पताल में रेफर किया। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 10, 2023 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें