महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच हुई थी। राज्य भर में 15 लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। यह परीक्षा राज्य के 9 बोर्ड पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजी नगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण से विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यवसाय पाठ्यक्रमों और आईटीआई के लिए आयोजित की जाती है।
इस बार कोंकण बोर्ड ने बाजी मारी, कोंकण का परिणाम 96.74 फ़ीसदी रहा। कुल 14,27,085 नियमित छात्र रजिस्टर्ड थे। इनमें से 14,17,969 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए तथा इनमें से 13,02,873 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, उत्तीर्ण प्रतिशत 91.88 रहा। प्राइवेट छात्रों के रूप में पंजीकृत कुल छात्रों की संख्या 36,133 है, जिनमें से 35,697 छात्र प्रविष्ट हुए तथा 29,892 छात्र उत्तीर्ण हुए। उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 83.73 है।
*महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळाद्वारे घेण्यात आलेल्या HSC 2025 परीक्षेचा निकाल खालील संकेतस्थळांवर दि. 5 मे 2025 रोजी दुपारी 1:00 वाजता पाहू शकता*https://t.co/joGz5Ach4O…
– https://t.co/iDFn3zLG8N
– https://t.co/a6LFoaQ78z— MSBSHSE (@msbshse) May 5, 2025
---विज्ञापन---
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करें।
कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 92.38% रहा है।
आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 80.52% रहा है और वोकेशनल में 83.26% है।
इसके अलावा इन 6 वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख सकते हैं:
mahahsscboard.in
mahahsscboard.org
hscresult.mkcl.org
mahresult.nic.in
education.indianexpress.com
results.digilocker.gov.in
ये भी पढ़ें- ‘मुझसे पैसे भी लिए, फिर बंदूक…’, महिला की शिकायत पर शिवसेना नेता पर केस दर्ज