Beed Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र सरकार में खाद्य और आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज सचिवालय में सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, इसके बाद उन्हें इस्तीफा सौंप दिया। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज मुझे इस्तीफा सौंपा है। मैंने आगे की कार्रवाई के लिए इसको राज्यपाल के पास भेज दिया है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज मुझे इस्तीफा सौंपा है। pic.twitter.com/WFYZfWXnlW
---विज्ञापन---— Rakesh Choudhary (@rakeshc1994) March 4, 2025
एनसीपी नेताओं ने की चर्चा
इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने को कहा था। सीएम ने यह फैसला सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लिया। मामले में देर रात डिप्टी सीएम अजित पवार के घर देवगिरी पर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई इस बैठक में धनंजय मुंडे भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार संतोष देशमुख के हत्या के मुद्दे पर चर्चा हुई।
एसआईटी रिपोर्ट में करीबी को मास्टरमाइंड बताया
एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीकि कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में मास्टरमाइंड करार दिया है। सूत्रों की मानें तो सीएम ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर कहा कि धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। वाल्मीकि कराड और उसके 6 गुर्गों को पुलिस ने जनवरी में मकोका के तहत अरेस्ट किया। इस चार्जशीट का एक हिस्सा 3 मार्च को वायरल हो गया। जिसमें वाल्मीकि कराड के साथी संतोष देशमुख की हत्या करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः निर्वस्त्र किया, रॉड से पीटा, पेशाब किया…देखें महाराष्ट्र के संतोष देशमुख हत्याकांड की तस्वीरें
सीएम ने की एनसीपी नेताओं संग की मीटिंग
तस्वीरें वायरल होने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, राकांपा प्रमुख सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे और बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने एनसीपी के नेताओं को साफ कर दिया कि धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना होगा।
मुंबई पुलिस की एसआईटी द्वारा दाखिल चार्जशीट के अनुसार वाल्मीकि कराड बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड था। कराड ने बीड में मौजूद एक भूमि अधिग्रहण अधिकारी से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। जब बीड के सरपंच ने संतोष देशमुख ने उनको रोका तो वाल्मीकि और उसके सहयोगियों ने देशमुख की हत्या की साजिश रची। चार्जशीट में वाल्मीकि के बाद सुदर्शन घुले को आरोपी नंबर 2 बनाया गया है। उसके खिलाफ 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।