Maharashtra Bandh Withdraws : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में 4 साल की दो बच्चियों के साथ दरिंदगी की गई। इसे लेकर महा विकास आघाडी (MVA) ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद करने का ऐलान किया था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए ‘महाराष्ट्र बंद’ पर रोक लगा दी। इस पर एमवीए के नेताओं ने हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए महाराष्ट्र बंद वापस ले लिया, लेकिन उन्होंने विरोध प्रदर्शन के लिए दूसरा रास्ता अपनाना है। आइए जानते हैं कि बदलापुर केस पर कैसे विरोध प्रदर्शन करेंगे नेता?
महाराष्ट्र बंद पर क्या बोले शरद पवार?
एनसीपी (SCP) के सुप्रीमो शरद पवार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बदलापुर की घटना को लेकर 24 अगस्त 2024 को राज्यव्यापी सार्वजनिक बंद का आह्वान किया गया था। इस घटना पर सरकार ध्यान आकर्षित करने का यह एक प्रयास था। यह बंद भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के दायरे में था। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि बंद असंवैधानिक है। समय कम होने के कारण सुप्रीम कोर्ट में तत्काल अपील संभव नहीं है। चूंकि, भारतीय न्यायपालिका एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए संविधान का सम्मान करते हुए शनिवार के बंद को वापस लेने का अनुरोध किया जाता है।
यह भी पढ़ें : ‘वो विश्वगुरु और महामानव हैं’, संजय राउत ने PM मोदी पर चलाए व्यंग्य बाण, देखें Video
NCP-SCP chief Sharad Pawar tweets, “In the wake of the Badlapur incident, a statewide public shutdown was called for on 24 August 2024…This was an attempt to draw the government’s attention to this matter. This bandh was within the purview of the Fundamental Rights of the… pic.twitter.com/S9rt0UrM2x
— ANI (@ANI) August 23, 2024
उद्धव ठाकरे ने दिया ये बड़ा बयान
शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र बंद का फैसला वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि वे हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए बंद वापस ले रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी बदलापुर कांड के खिलाफ दो घंटे तक जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करेगी। शिवसेना यूबीटी के नेता और कार्यकर्ता शनिवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Maharashtra Congress president Nana Patole says, “Honouring Bombay High Court judgement, all Congress leaders will protest in all Maharashtra district headquarters with black bands on their face/mouth from 11 AM to 12 noon against the cases of sexual harassment against women and… pic.twitter.com/eZY174TPHw
— ANI (@ANI) August 23, 2024
काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन करेंगे कांग्रेस नेता
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए सभी कांग्रेस नेता महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामलों और इसे रोकने में महाराष्ट्र सरकार की विफलता के खिलाफ सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने चेहरे पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में होगा। वे ठाणे जिले में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में फिर मचा सियासी घमासान, सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर लगाए आरोप; डिप्टी CM ने ऐसे किया रिएक्ट
जानें हाईकोर्ट ने क्या दिया आदेश?
बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों को महाराष्ट्र बंद करने से रोक दिया। हाईकोर्ट ने सभी अधिकारियों को यह आदेश लागू करने का निर्देश दिया। HC ने विपक्षी दलों को नोटिस भी जारी किया, जिन्होंने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया था। इस नोटिस में कहा गया है कि सभी दलों को अगले आदेश तक बंद की कार्यवाही से रोक दिया जाता है।