महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन डिप्टी स्पीकर पद के लिए अजीत पवार की एनसीपी के पिंपरी के विधायक अन्ना बनसोड़े को निर्विरोध चुना गया। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद साल 1999 तक विपक्ष को दिया जाता था, लेकिन उसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी ने इसे अपने पास रखना शुरू किया। अन्ना बनसोड़े पुणे के पिंपरी विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं और वे विधानसभा के 22वें डिप्टी स्पीकर बने हैं।
विपक्ष नेता के बगैर सदन का कामकाज जारी
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन में भी विरोधी पक्ष के नेता की कुर्सी खाली रही। महाविकास अघाड़ी की तरफ़ से शिवसेना यूबीटी के विधायक भास्कर जाधव के नाम का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को दिया गया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस पर फैसला नहीं लिया। इसलिए विपक्ष के नेता के बगैर सदन का कामकाज जारी रहा।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय ने पहले ही बता दिया था कि विपक्ष के नेता पद के लिए विधायक के आंकड़े की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद महाविकास अघाड़ी के बड़े दल शिवसेना यूबीटी ने इस पद पर अपना दावा पेश किया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जब विपक्ष के नेता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला विधानसभा के स्पीकर करेंगे और यह उनका विषय है।
ये भी पढ़ें- क्या एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र मजाक हैं? कुणाल कामरा मामले में BJP-फडणवीस की भूमिका पर उठे सवाल