---विज्ञापन---

नामांकन के कुछ ही घंटे बचे हैं! अघाड़ी की 20 सीटों पर फंस गई बात, कौन लड़ेगा तय नहीं!

Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने उद्धव सेना के नेता संजय राऊत को बातचीत के लिए बुलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर बात नहीं बनती है तो दोनों पार्टियां कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट कर सकती हैं।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 29, 2024 14:24
Share :
Maharashtra Assembly Election 2024, Mahavikas Aghadi, Mahavikas Aghadi Ticket Distribution, Congress ,Shiv Sena UBT, NCP Sharad Pawar
महाविकास अघाड़ी में कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है। फाइल फोटो

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन में अब कुछ ही घंटे का समय शेष है। लेकिन महा विकास अघाड़ी को अभी कम से कम 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है। कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच सीटों के बंटवारे पर मामला फंस गया है।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 102 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उद्धव सेना 84 और शरद पवार 82 सीटों पर लड़ रहे हैं। इन पार्टी की अघाड़ी ने अभी तक 268 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। हालांकि 20 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर रहस्य की स्थिति बनी हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः BJP के विरोध के बावजूद नवाब मलिक NCP से लड़ेंगे चुनाव, अजित पवार ने लगाई मुहर

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता वर्सोवा, बायकुला और वडाला सीट पर अपना उम्मीदवार चाहते हैं, और इसके बदले उद्धव सेना को सीटें देना चाहते हैं। हालांकि उद्धव ठाकरे ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। और इसके बदले कांग्रेस को बोरिवली और मुलुंड सीटें ऑफर की हैं।

---विज्ञापन---

उधर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शिवसेना के संजय राऊत और एमएलसी मिलिंद नार्वेकर को बातचीत के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक चेन्निथला ने कहा है कि अगर सीटें एक्सचेंज नहीं हो पाती है तो पार्टी को फ्रेंडली फाइट के लिए तैयार रहना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: BJP की चौथी लिस्ट में कौन-कहां से उम्मीदवार? अब तक 148 प्रत्याशी घोषित

दूसरी ओर बीजेपी, शिंदे सेना और अजीत पवार ने 281 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी 146 सीट पर, शिंदे सेना 78 और अजीत पवार 51 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि आज दोनों गठबंधन अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे। महायुति ने अपने हिस्से की कुछ सीटें दूसरी पार्टियों को भी दी हैं।

बीजेपी ने चार सीटें युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) और जन सुराज्य शक्ति पक्ष के लिए छोड़ी हैं। शिंदे सेना ने भी अपने हिस्से की दो सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी हैं। एनसीपी अजीत पवार को गठबंधन में 58 सीटें दी गई थीं, लेकिन पार्टी ने अभी तक 51 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होंगे। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।

 

 

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 29, 2024 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें