Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन में अब कुछ ही घंटे का समय शेष है। लेकिन महा विकास अघाड़ी को अभी कम से कम 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है। कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच सीटों के बंटवारे पर मामला फंस गया है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 102 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उद्धव सेना 84 और शरद पवार 82 सीटों पर लड़ रहे हैं। इन पार्टी की अघाड़ी ने अभी तक 268 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। हालांकि 20 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर रहस्य की स्थिति बनी हुई है।
ये भी पढ़ेंः BJP के विरोध के बावजूद नवाब मलिक NCP से लड़ेंगे चुनाव, अजित पवार ने लगाई मुहर
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता वर्सोवा, बायकुला और वडाला सीट पर अपना उम्मीदवार चाहते हैं, और इसके बदले उद्धव सेना को सीटें देना चाहते हैं। हालांकि उद्धव ठाकरे ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। और इसके बदले कांग्रेस को बोरिवली और मुलुंड सीटें ऑफर की हैं।
उधर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शिवसेना के संजय राऊत और एमएलसी मिलिंद नार्वेकर को बातचीत के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक चेन्निथला ने कहा है कि अगर सीटें एक्सचेंज नहीं हो पाती है तो पार्टी को फ्रेंडली फाइट के लिए तैयार रहना चाहिए।
दूसरी ओर बीजेपी, शिंदे सेना और अजीत पवार ने 281 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी 146 सीट पर, शिंदे सेना 78 और अजीत पवार 51 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि आज दोनों गठबंधन अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे। महायुति ने अपने हिस्से की कुछ सीटें दूसरी पार्टियों को भी दी हैं।
बीजेपी ने चार सीटें युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) और जन सुराज्य शक्ति पक्ष के लिए छोड़ी हैं। शिंदे सेना ने भी अपने हिस्से की दो सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी हैं। एनसीपी अजीत पवार को गठबंधन में 58 सीटें दी गई थीं, लेकिन पार्टी ने अभी तक 51 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होंगे। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।