---विज्ञापन---

उलझ गया अघाड़ी का गणित! कांग्रेस, उद्धव और शरद पवार में 9 सीटों पर फ्रेंडली फाइट? सपा ने मिली सिर्फ 2 सीटें

Maharashtra Assembly Election 2024: महाविकास अघाड़ी में कम से कम 9 सीटों पर फ्रेंडली फाइट की तस्वीर बन रही है। वहीं महायुति में भी पार्टियों के बीच आपसी टक्कर देखने को मिल रही है। नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर महायुति में बवाल हो गया है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 30, 2024 11:42
Share :
महा विकास अघाड़ी में कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन रही है।
महा विकास अघाड़ी में कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन रही है।

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा तो हो गया, लेकिन पार्टियों के बीच सहमति दिख नहीं रही है। राज्य की 288 सीटों में से कई सीटें हैं, जहां पर महा विकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों में से कम से कम दो ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं। महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को देखें तो कांग्रेस 102 सीट, शिवसेना यूबीटी 96 और शरद पवार की पार्टी एनसीपी 86 सीटों पर लड़ रही है। समाजवादी पार्टी को गठबंधन ने 2 सीटें दी हैं लेकिन पार्टी का दावा है कि वह 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं शेतकरी कामगार पक्ष को 2 सीटें दी गई हैं।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में बीजेपी ने कितने विधायकों के टिकट काटे? शिंदे सेना ने कितनों को किया रिपीट, जानिए सबकुछ

---विज्ञापन---

महाविकास अघाड़ी में कुछ ऐसी सीटें हैं, जहां गठबंधन की पार्टियों के उम्मीदवार एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। ये सीटें हैं – मिरज (सांगली), संगोला (सोलापुर), पंढरपुर (सोलापुर), परांडा (उस्मानाबाद), दिगरस (यवतमाल), भंडारा, कुर्ला, सिंदखेड़ राजा पर अघाड़ी में फ्रेंडली फाइट होने वाली है।

इन सीटों पर होगी फेंडली फाइट

उम्मीदवारों की बात करें तो मिरज (सांगली) में तानाजी सातपुते, शिवसेना यूबीटी के सामने कांग्रेस के मोहन वनखंडे चुनाव लड़ रहे हैं। सांगोला (सोलापुर) में दीपक आबा सालुंखे, शिवसेना यूबीटी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं तो उनके सामने बाबा साहेब देशमुख शेतकरी कामगार पक्ष से ताल ठोंक रहे हैं। सोलापुर की ही एक और सीट पंढरपुर से भागीरथ भालके कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं तो एनसीपी शरद गुट के अनिल सावंत भी मैदान में हैं।

---विज्ञापन---

उस्मानाबाद की परांडा सीट से शिवसेना यूबीटी के रणजीत पाटील चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके सामने एनसीपी शरद गुट के राहुल मोटे भी खड़े हैं। यवतमाल की दिगरस सीट से शिवसेना यूबीटी के पवन जायसवाल चुनावी मैदान में हैं तो कांग्रेस के माणिक राव ठाकरे की चुनौती से भी उन्हें पार पाना है। भंडारा विधानसभा सीट से पूजा ठक्कर कांग्रेस के टिकट पर तो शिवसेना यूबीटी से नरेंद्र पहाड़े चुनावी मैदान में हैं। कुर्ला सीट पर शिवसेना यूबीटी के प्रवीणा मोरजकर चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके सामने शरद पवार की पार्टी के मिलिंद अन्ना कांबले भी चुनावी मैदान में हैं।

ये भी पढ़ेंः मजबूरी या कुछ और… BJP के विरोध के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को क्यों दिया टिकट?

बीजेपी में ‘झगड़ा’ भारी

बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन की बात करें तो सिंदखेड़ राजा सीट से शिंदे सेना के शशिकांत खेड़ेकर चुनावी मैदान में हैं। वहीं एनसीपी अजीत से मनोज कायंदे भी ताल ठोंक रहे हैं। बारामती सीट पर भी महायुति में बगावत देखने को मिल रही है। यहां एनसीपी उम्मीदवार अजीत पवार के खिलाफ शिवसेना के सुरेंद्र जेवरे ने अपना नामांकन निर्दलीय के तौर पर दाखिल कर दिया है।

वहीं एनसीपी अजीत के बड़े नेता नवाब मलिक ने भी शिवाजी मानखुर्द सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बीजेपी नवाब मलिक की दावेदारी के खिलाफ है। लेकिन अजीत पवार ने नवाब मलिक को पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतार दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए कुल 7995 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

महायुति के सीट बंटवारे की बात करें तो भाजपा ने 148 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। शिवसेना शिंदे को 80 और एनसीपी अजीत पवार की पार्टी ने 53 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किए हैं। बीजेपी के सिंबल पर महाराष्ट्र में चार उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जबकि राज ठाकरे के बेटे के खिलाफ एमएनएस की एक सीट पर एनडीए ने अपना उम्मीदवार नहीं दिया है।

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 30, 2024 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें