---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बड़ी खबर, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला

Maharashtra Assembly Election 2024: पूर्व मंत्री के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें खून से लथपथ समीप के अस्प्ताल पहुंचाया गया है। फिलहाल पूर्व मंत्री की हालत स्थिर है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 18, 2024 21:54
Share :
Maharashtra Assembly Election 2024, Anil Deshmukh, attack on Anil Deshmukh, NCP, Sharad Power, Nagpur
घायल अनिल देशमुख

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से पहले बड़ी खबर आई है। यहां एनसीपी शरद पावर गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार नागपुर के काटोल में देशमुख की कार पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। इस हमले में अनिल देशमुख जख्मी हुए हैं।

सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस के अनुसार फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जार ही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। कार को क्षति पहुंची है, फिलहाल देशमुख की हालत स्थिर है, उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मतदान से पहले एकनाथ शिंदे का चौंकाने वाला बयान, बोले- मैं CM की रेस में नहीं

सिर में आई गहरी चोट, खून से लथपथ दिखे पूर्व मंत्री 

जानकारी के अनुसार घटनास्थल से सामने आ रही वीडियो में दिख रहा है कि अनिल देशमुख के सिर में काफी चोटें आई हैं। वह खून से लथपथ सिर पर रुमाल रखे हुए कार में बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं, उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। कार के आगे का शीशा टूट गया है। कार के बोनट पर बड़ा पत्थर पड़ा भी पड़ा हुआ दिखा।

बीच सड़क पर आकर रोका रास्ता

एनसीपी शरद पवार के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व मंत्री की गाड़ी नागपुर के काटोल से गुजर रही थी अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों की भीड़ वहां बीच सड़क पर आ धमकी। उग्र भीड़ ने देशमुख के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी कार पर जमकर पत्थर बाजी की। इससे पहले की कार ड्राइवर कुछ समझ पाता बदमाश हमला कर मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: CM-डिप्टी सीएम से लेकर ठाकरे परिवार तक, दिग्गजों की सीटों पर कैसे हैं समीकरण?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 18, 2024 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें