---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में अचानक क्यों मर रहे हैं जानवर? मेडिकल रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Maharashtra Animal Deaths: महाराष्ट्र में 3 बाघ और 1 तेदुएं की मौत से हड़कंप मच गया है। इन जानवरों की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है, जिसमें इनकी मौत की वजह का खुलासा हुआ है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 6, 2025 12:02
Share :
Maharashtra Animals Death

Maharashtra Animals Death Medical Report: (अंकुश) महाराष्ट्र में अचानक कई जानवरों की मौत हो गई। यह मामला पिछले हफ्ते का है, जब नागपुर जिले के गोरेवाड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंट्रर में 3 बाघ और 1 तेंदुए की संदिग्ध रूप से मौत की खबर सामने आई। 4 जानवरों की मौत से पूरे रेस्क्यू सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग इसके पीछे साजिश का अंदेशा जताने लगे। मगर अब जानवरों की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत की वजह का खुलासा हुआ है।

कैसे गई जानवरों की जान?

मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार 4 जानवरों की जान बर्ड फ्लू की वजह से गई है। ऐसे में न सिर्फ गोरेवाड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंट्रर बल्कि चंद्रपुर के ताडोबा जंगल और सभी नेशनल पार्कों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई जानवर बर्ड फ्लू का शिकार होंगे। ऐसे में प्रशासन जानवरों की जांच करने में जुटा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नागपुर के व्यापारी से 7.63 करोड़ की धोखाधड़ी, शातिर दंपती ने ऐसे जाल में फंसाया

प्रशासन की बढ़ी मुश्किल

बता दें कि नागपुर के गोरेवाड़ा में पिछले हफ्ते हुई तीन बाघ और एक तेंदुए की मौत बर्ड फ्लू से हुई। वहीं महाराष्ट्र में यह बर्ड फ्लू का पहला मामला है, जिससे जानवरों की जान गई है। इससे प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। गोरेवाड़ा प्रशासन ने 4 जानवरों की मौत पर चिंता व्यक्त की है।

---विज्ञापन---

मेडिकल रिपोर्ट में हुआ था खुलासा

सूत्रों की मानें तो ये तीनों बाघ चंद्रपुर रेस्क्यू सेंटर से नागपुर गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर लाए थे। जिसके बाद इनका इलाज चल रहा था। करीब 8-10 दिन पहले गोरेवाड़ा में तीन बाघ और एक तेंदुए की अचानक मौत हो गई। मौत की सही जानकारी हासिल करने के लिए जानवरों के नमूने भोपाल स्थित पशु चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे गए थे। वहीं मेडिकल रिपोर्ट में चारों जानवरों की मौत का कारण बर्ड फ्लू को बताया गया है।

महाराष्ट्र में अलर्ट जारी 

बर्ड फ्लू का पता चलने के बाद महाराष्ट्र में हड़कमप मच गया है। ऐसे में राज्य के सभी जंगलों, एनिमल रेस्क्यू सेंटर और बर्ड सेंचुरी के साथ-साथ नेशनल पार्क के अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा रेस्क्यू किये गए जानवरों को अलग अलग जगह रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- BJP के 20 मंत्रियों की क्लास लेंगे RSS के दिग्गज नेता, लिस्ट में CM फडणवीस का नाम भी शामिल

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 06, 2025 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें