Congress put Corruption allegation on BJP in Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक 1 महीने पहले राज्य में एक बड़े घोटाले का अंदेशा लगाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए 10 हजार करोड़ के घोटाले का जिक्र किया है। इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का दावा है कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार ने 10 हजोर करोड़ की डकैती कराई है। पवन खेड़ा ने कंपनी का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी चंदा लेकर धंधा कर रही है।
पुणे रिंग रोड में हुआ घोटाला
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है कि बीजेपी ने मराठी भाईयों से 10 हजार करोड़ लूटा है। पुणे रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत यह घोटाला किया गया है। महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के अनुसार किसी एक कंपनी को 2 से ज्यादा प्रोजेक्ट नहीं दिए जा सकते हैं, लेकिन कॉर्पोरेशन का क्रायटेरिया बदलकर 1 कंपनी को 4 प्रोजेक्ट दे दिए गए। यह काम किसी और ने नहीं बल्कि बी यानी बीजेपी कंपनी कर रही है।
A massive scam done by the #MahayutiSarkar in Maharashtra will be exposed today at 11am at a #PressConference.
महाराष्ट्र में एक भारी घोटाले का पर्दाफाश आज 11 बजे।— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) October 18, 2024
---विज्ञापन---
क्या बोले पवन खेड़ा?
पवन खेड़ा ने बैंक लूट का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भी कोई चोर बैंक लूटने जाता है, तो वो सुरंग के रास्ते अंदर जाता है। खासकर अगर किसी बैंक में सामने से आना मुश्किल हो, तो ज्यादातर मामलों में चोर बैंक के चौकीदार से जरूर मिला होता है। चौकीदार उसको गूढ़ रहस्य बताता है। अभी महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने भी लगभग ऐसा ही एक कांड, डाका और चोरी की है।
Pawan khera ji exposed the
NDA Government in maharastra10000 krores belong to the
People of Maharastra which has been given to the Government
In the from of tax-Congress Spokesperson Pawan khera pic.twitter.com/y0nPd9daEK
— Rashid Khan INC (@RashidKhan1515) October 18, 2024
महाराष्ट्र सरकार ने लूटे 10 हजार करोड़
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि 10 हजार करोड़ की डकैती महाराष्ट्र में सरकार ने खुद करवाई है। ये 10 हजार करोड़ मराठी, मारवाड़ी, गुजराती भाईयों और तमाम लोग जो अपनी खून-पसीने की कमाई से टैक्स देते हैं, उनकी कमाई से सरकार ने 10 हजार करोड़ लूटा है। पवन खेड़ा के अनुसार यह घोटाला पुणो रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहते हुआ है।
यह भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: बीजेपी आज जारी करेगी 50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट! MVA में 80 सीटों पर फंसा पेंच!