---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024: महाविकास आघाडी में 30 सीटों पर बनी सहमति, 18 सीटों पर सस्पेंस बरकरार

Maharashtra Maha Vikas Aghadi Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर आज महाविकास आघाडी की अहम बैठक होगी, जिसमें तीनों पार्टियों के दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 21, 2024 17:04
Share :
Maharashtra Maha Vikas Aghadi Meeting MVA alliance
MVA Alliance: महाविकास आघाड़ी के सदस्य शरद पवार और उद्धव ठाकरे आपस में विचार-विमर्श करते हुए

Lok Sabha Election 2024 Maha Vikas Aghadi Meeting (विनोद जगदाले, मुंबई): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों के बंटवारे पर आज महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी की बैठक होगी। यह बैठक मुंबई के ट्राइडेंट होटल में बुलाई गई है, जिसमें महाविकास आघाडी के तीनों दल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद) शामिल होंगे।

बैठक में शिवसेना UBT से संजय राउत, कांग्रेस से नाना पटोले, बाला साहेब थोरात, अशोक चव्हाण और NCP शरद पवार ग्रुप से सुप्रिया सुले, जितेंद्र आव्हाड मौजूद रहने की संभावना है, लेकिन इस बैठक के लिए पहली बार वंचित बहुजन आघाडी (VBA) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर को नहीं बुलाया गया है।

---विज्ञापन---

 

आज नहीं हुआ फैसला तो फिर दिल्ली में होगा

सूत्रों के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी में 48 में से 30 सीटों पर सहमति बन चुकी है। 18 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन आज की मीटिंग में इन सीटों पर भी सहमति बनने की उम्मीद है। महाविकास अघाडी में शामिल कांग्रेस एक भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है।

शिवसेना UBT अपने कोटे से 2 सीट छोड़ने को तैयार है। NCP पवार गुट अपने कोटे से एक सीट राजू शेट्टी की पार्टी के लिए छोड़ने को तैयार है, लेकिन अगर आज की बैठक में 18 सीटों पर फैसला नहीं हुआ तो फिर सीटों का बंटवारा दिल्ली में होगा।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 25, 2024 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें