Lok Sabha Election 2024 Maha Vikas Aghadi Meeting (विनोद जगदाले, मुंबई): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों के बंटवारे पर आज महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी की बैठक होगी। यह बैठक मुंबई के ट्राइडेंट होटल में बुलाई गई है, जिसमें महाविकास आघाडी के तीनों दल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद) शामिल होंगे।
बैठक में शिवसेना UBT से संजय राउत, कांग्रेस से नाना पटोले, बाला साहेब थोरात, अशोक चव्हाण और NCP शरद पवार ग्रुप से सुप्रिया सुले, जितेंद्र आव्हाड मौजूद रहने की संभावना है, लेकिन इस बैठक के लिए पहली बार वंचित बहुजन आघाडी (VBA) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर को नहीं बुलाया गया है।
VIDEO | “We have reached a consensus on seat-sharing, and an announcement in this regard will be made soon,” says Congress leader Ramesh Chennithala when asked about seat-sharing formula among Maha Vikas Aghadi partners for 2024 Lok Sabha elections. pic.twitter.com/GfbfZlkf6K
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2024
आज नहीं हुआ फैसला तो फिर दिल्ली में होगा
सूत्रों के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी में 48 में से 30 सीटों पर सहमति बन चुकी है। 18 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन आज की मीटिंग में इन सीटों पर भी सहमति बनने की उम्मीद है। महाविकास अघाडी में शामिल कांग्रेस एक भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं है।
शिवसेना UBT अपने कोटे से 2 सीट छोड़ने को तैयार है। NCP पवार गुट अपने कोटे से एक सीट राजू शेट्टी की पार्टी के लिए छोड़ने को तैयार है, लेकिन अगर आज की बैठक में 18 सीटों पर फैसला नहीं हुआ तो फिर सीटों का बंटवारा दिल्ली में होगा।
Edited By