---विज्ञापन---

मुंबई

‘हम होंगे कंगाल एक दिन…’, कुणाल कामरा ने एक वीडियो किया पोस्ट, स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ का जिक्र

महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक वीडियो पोस्ट कर द हैबिटेट में हुई तोड़फोड़ की निंदा की। उन्होंने अपने कॉमेडी के जरिए कहा कि हम होंगे कंगाल एक दिन...

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 25, 2025 16:46
kunal kamra
कुणाल कामरा

महाराष्ट्र में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के चुटकुलों पर विवाद खड़ा हो गया। राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद बीएमसी ने द हैबिटेट स्थित बिल्डिंग के उस हिस्से को गिरा दिया, जो अवैध था। यहीं से कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपना वीडियो शूट किया था। इस तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हैबिटेट में हुई तोड़फोड़ का जिक्र किया।

देश की संसद में कुणाल कामरा द्वारा शिंदे पर की गई टिप्पणी का मामला उठा। शिवसेना सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने बिना नाम लिए कहा कि ऐसे सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर बैन लगा देना चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : कुणाल कामरा को सरेआम धमकी! शिंदे के मंत्री बोले- माफी नहीं मांगी तो…

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Kunal Kamra (@kuna_kamra)

जानें वीडियो में कुणाल कामरा ने क्या कहा?

इस बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट कर तोड़फोड़ की अचोलना की। कुणाल कामरा ने कहा-

हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन
मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन
करेंगे दंगे चारों ओर, पुलिस के पंगे चारों ओर एक दिन
मन में नाथूराम, हरकत आसाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन
होगा गाय का प्रचार, लेकर हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार एक दिन
जनता बेरोजगार, गरीबी की कगार, हम होंगे कंगाल एक दिन

यह भी पढे़ं : अजित पवार ने जो कहा मैंने वही दोहराया… माफी मांगने पर कुणाल कामरा का बड़ा ऐलान

कुणाल कामरा ने शिंदे से माफी मांगने से किया मना

कुणाल कामरा द्वारा एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर शिवसेना नेता और मंत्री गुलाब राव पाटिल ने कॉमेडियन पर निशाना साधा और कहा कि अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो शिवसैनिक अपने स्टाइल पर उनको समझाएंगे। इस बीच कुणाल कामरा ने भी शिंदे से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 25, 2025 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें