स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की है। इसके बाद शिवसैनिकों के उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कुणाल कामरा को कड़ी चेतावनी दी है। इस बीच खबर सामने आई है कि कुणाल कामरा कंट्रोवर्सी मामले जिन लोगों ने हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ की थी उनमें से 11 लोगों को खार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया
आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस ने एकनाथ शिंदे गुट के युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को भी गिरफ्तार किया है।
नॉन बेलेबल धाराओं में मामला दर्ज
आरोपियों के ऊपर दो धाराएं BNS 132 और BNS 333 ( नॉन बेलेबल) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, राहुल कनाल के वकील ने दोनों धाराओं को अवैध बताया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी लोगों ने क्लब में जाकर तोड़-फोड़ की थी इसलिए धारा 132 लगाई गई है। यह नॉन बेलेबल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि शिंदे साहब को अपशब्द कहा इसलिए हमने तोड़-फोड़ की। आरोपियों के वकील ने कहा कि पहली FIR एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है।
हेबिटेट स्टूडियो तोड़ने पहुंची बीएमसी
इस बीच बीएमसी की टीम मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो को तोड़ने पहुंची है। बीएमसी ने ‘द हैबिटेट स्टूडियो’ में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।
#WATCH | Mumbai: BMC officials arrive at Unicontinental Studio in Khar area of Mumbai. The officials have arrived here with hammers. Details awaited. pic.twitter.com/dLb1O2z3uT
— ANI (@ANI) March 24, 2025
राहुल कनाल ने कही ये बात
वहीं, इस मामले में राहुल कनाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से आपके आत्मसम्मान के बारे में है। जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है, जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है तो आप उस मानसिकता के किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे। राहुल कनाल ने कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद उन्हें चेतावनी देते हुए कहा था कि ‘अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।’ बता दें कि अपनी टिप्पणियों और हाजिरजवाबी से लोगों को हंसाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल ने बॉलीवुड की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत पर पैरोडी सॉन्ग बनाया था। इसके जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट किए थे। इसी कमेंट के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं का गुस्सा भड़का।